हर साल हम आप यही सुनते रहते हैं कि फंला कंपनी ऐसी कॉन्‍सेप्‍ट कार लॉन्‍च करने वाली है जो पानी से चलेगी या फिर जापान वाले ऐसी कार बना रहे हैं जो दिमाग में सोचने भरे से फर्राटा भरने लगेगी। अब ऐसी फ्यूचर कारें तो शायद फ्यूचर में ही नसीब होंगी लेकिन फिलहाल 11 साल के कुछ स्‍कूली बच्‍चों ने इतनी अनोखी फ्यूचर कारें डिजाइन कर डाली हैं कि कार कंपनी के इंजीनियर ही नहीं पूरी दुनिया उन कारों में सफर करने को बेताब हुई जा रही है।

जब से लोगों ने यह ठीक से समझा है कि कुछ दशकों में ही इस धरती पर मौजूद खनिज तेल यानि पेट्रोल डीजल खत्म हो जाएगा, तब से हर कोई फ्यूचर की इको फ्रेंडली हाईटेक कारों के बारे में सोचने लगा है। इसी क्रम में जब लंदन के बच्चों ने यह जाना कि साल 2040 में यूके पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहनों को बैन कर देगा, तो वो काफी फिक्रमंद हो गए। इसके बाद उन स्कूली बच्चों ने डिजाइन कर डालीं कुछ बहुत ही जबरदस्त फ्यूचर कॉन्सेप्ट कार्स। दरअसल जब यूके के देश वेल्स की एक कंपनी ने लंदन के बच्चों को जब यह बताया कि नॉर्मल कारें भविष्य में बंद हो जाएंगी, तो इन बच्चों ने कागज पर पेंसिल और कलर्स की मदद से ऐसी कारें डिजाइन कर दीं, जो शायद सच में हमें भविष्य में दिखाई दें। ये कारें इतनी खूबसूरत और हाईटेक लग रही थीं कि कुछ प्रोफेशनल डिजायनर्स ने इन कारों को रियल लुक दे डाला। आइए जरा हम भी देखें इन बच्चों द्वारा डिजाइन की गई कॉन्सेप्ट कारें।

 

1- रेंबो लाइट वाली टचस्क्रीन Car

बच्चे ने इस कार में रेंबो हेडलाइट के साथ साथ इलेक्ट्रिक व्हील्स और टचस्क्रीन डोर्स लगाए थे तो इंजीनियर ने उसकी शानदार डिजाइन को बिल्कुल रियल बना दिया।

 

3- सोलर एनर्जी वाली मैग्नेटिक होवर डबल डेकर कार

बच्चों द्वारा बनाई यह कार तो किसी भी ऑटोमोबाइल इंजीनियर के होश उड़ा देगी। दो फ्लोर वाली इस कार छत पर लगे सोलर पैनल से मिलने वाले पावर से चलती है। इसमें पॉवरफुल मैग्नेट सिस्टम के साथ ही आगे और पीछे ऐसे फैन लगे हैं। जिससे यह कार जमीन से कुछ ऊँचाई पर सरकती हुई चलेगी, लेकिन इसकी स्पीड कमाल की होगी। यह एनर्जी इफीशिएंट कार अगर सड़कों पर आ आई तो लोग हवाई जहाज में सफर करना भूल जाएंगे और हर वक्त इस कार में ही रहना चाहेंगे।

 

5- पानी से चलने वाली अमेजिंग कार

एक बच्चे ने तो बैटरी या सोलर से नहीं बल्कि पानी से चलने वाली कार का शानदार मॉडल पेश कर दिया है। हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर से चलने वाली यह कार अपने एरोप्लेन टाइप फोल्डिंग विंग्स से हवा में उड़ भी सकती है। इसके पीछे लगा है एक रॉकेट इंजन जो जमीन और हवा में इसकी स्पीड को तूफानी बना देगा।

 

7- फ्लेक्सीबल विंडो वाली टू इन वन कार

यह कार तो इतनी बड़ी है कि पूरे परिवार को कहीं भी ले जा सकती है। इसमें लगी हैं फ्लेक्सीबल विंडोज, जो एडस्ट होकर कार की बॉडी में कहीं भी खिसक सकती हैं। इस कार के खास रबर टायर्स इसे पानी पर भी चलाने में सक्षम हैं।

 

कान में मोबाइल या इयरफोन नहीं, सिर्फ उंगली लगाकर होगी कॉलिंग, ये है तरीका

9- कार से हेलीकॉप्टर बनने वाली स्पेशल कार

इस कार में तो बच्चे ने ऐसी ऐसी खूबियां डाल दी हैं कि वैज्ञानिक भी चकरा जाएंगे। यह कार खुद के लिए हाई वोल्टेज की बिजली बना सकती है और इसमें लगे पहिए कन्वर्ट होकर कार को हेलीकॉप्टर में बदल देंगे। यही नहीं इस कार की लाइट इतनी पावर फुल है कि इसकी रोशनी 100 मीटर दूर तक जाती है। वाकई ऐसी कार हो तो हमें इंडिया की सड़कों पर रोडलाइट की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

Posted By: Chandramohan Mishra