सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने अमेरिकी ओपन का ग्रैंडस्‍लैम खिताब अपने नाम कर लिया है। जोकोविक ने स्‍विस खिलाड़ी रोजर फेडरर को पुरुष सिंगल के फाइनल मुकाबले में करारी शिकस्‍त देकर यह मैच जीता। तो आइए इस मौके पर जोकोविक के बारे में जानें ऐसी कुछ बातें जो पहले नहीं पता नहीं होंगी....

(1) जोकोविक के पिता एक प्रोफेशनल स्काइर थे। वह चाहते थे कि उनका बेटा या तो स्काइर बने या फिर प्रोफेशनल फुटबॉलर। लेकिन जोकोविक की किस्मत में कुछ और ही लिखा था। वह बचपन से ही टेनिस से लगाव रखते थे।

(2)
साल 2005 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में जोकोविक ने डेब्यु किया था। हालांकि पहले राउंड में ही वह रशियन प्लेयर मारत सैफीन से हार गए थे। उस समय जोकोविक टॉप 100 प्लेयर्स में सबसे छोटे 18 साल 5 महीने के थे।
(3) साल 2006 में जोकोविक ने पहली बार एटीपी टूर टाइटल जीता था।
(4) 2006 के फ्रेंच ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में स्पेन के रॉफेल नडाल के खिलाफ मैच खेलते हुए जोकोविक रिटायर्ड हो गए थे।
(5)  2007 में जोकोविक ने 5 टाइटल (Adelaide, Miami, Estoril, Montreal and Vienna) अपने नाम किए। वहीं इसी साल वह पहली बार यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचे लेकिन फेडरर ने उन्हें 7-6, 7-6, 6-4 के अंतर से हरा दिया।
(6) फ्रांस के जो विलफील्ड को हराकर जोकोविक ने करियर का पहला ग्रैंडस्लैम 2008 ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता।
(7) दिसंबर 2010 में बेलग्रेड में खेले गए डेविस कप टाइटल जीता।
(8) 2011 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में ब्रिटेन के एंडी मरे को हराकर जोकोविक ने अपना दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था। इसके बाद अगले 6 टूर्नामेंट Dubai, Indian Wells, Miami, Belgrade, Madrid and Rome में भी जोकोविक को जीत मिली।
(9) यूएस ओपन के सेमीफाइनल में फेडरर को हराकर और फिर फाइनल में नडाल को परास्त करके जोकोविक एक कैलेंडर ईयर में 3 ग्रैंडस्लैम जीतने वाले 7वें प्लेयर बन गए थे।
(10) 2013 की शुरुआत में एंडी मरे को हराकर जोकोविक पहले ऐसे प्लेयर बने, जिसने 3 बार लगातार ऑस्ट्रेलियन ओपन टाइटल अपने नाम किया।
(11) साल 2015 में भी जोकोविक की शुरुआत अच्छी रही। ऑस्ट्रेलियन ओपन तो जीत लिया था लेकिन फ्रेंच ओपन में वावरिंका से हार गए। इसके बाद विंबल्डन में फिर अपना जादू चलाया और टाइटल जीता। इसके बाद यूएस ओपन में रोजर फेडरर को करारी शिकस्त देकर एक कैलेंडर ईयर में 3 ग्रैंडस्लैम जीतने का कारनामा दूसरी बार किया।

Hindi News from Sports News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari