14 साल की उम्र से साइकिल चलाते-चलाते कब 105 के हो गए, इन्हें पता ही नहीं चला
हालांकि वह अपने ही रिकॉर्ड से थोड़ा पीछे रह गए। सौ वर्ष से अधिक उम्र के वर्ग में उन्होंने 2014 में एक घंटे में 26.927 किलोमीटर की दूरी तय की थी। वैसे रॉबर्ट का मानना है कि वह और बेहतर कर सकते थे। मिलिए दुनिया के सबसे खुशहाल शख्स से पिछले 15 साल से नहीं हुआ दुखी
रॉबर्ट ने रेस के बाद कहा, 'मैंने लोगों की इस सूचना पर ध्यान नहीं दिया कि सिर्फ दस मिनट ही बचे हैं। यदि मैं इस पर ध्यान देता तो और तेज साइकिल चलाता। मैं इससे बेहतर कर सकता था।'
1911 में उत्तरी फ्रांस में जन्मे रॉबर्ट ने 14 साल की उम्र में बाइक चलाना शुरू कर दिया था, लेकिन साइकिलिंग को 67 साल की उम्र में उन्होंने गंभीरता से लिया। रॉबर्ट 2012 में चार घंटे 17 मिनट 27 सेकेंड में 100 किमी की दूरी तय करने का रिकॉर्ड भी बना चुके हैं।