'102 नॉट आउट' एक्टर ऋषि कपूर बोले जिम करने से नहीं बल्कि ये काम करने से बनते हैं बेहतर एक्टर
इस तरह बनते हैं सफल एक्टरमुंबई, प्रेट्र। ऋषि कपूर ने का मनाना है कि आज कल एक्टर्स अपनी जिमिंग को लेकर ज्यादा सीरीयस हैं बजाय एक्टिंग के। ऋषि कपूर ने कहा आज कल जिम करने के अलावा भी कई रास्ते हैं एक बेहतर एक्टर बनने के। उनके मुताबिक अपने अभिनय को निखारने के लिए लोगों को जिम पर नहीं बल्कि दूसरों की हरकतों और अपने सीनीयर्स को नोटिस करना चाहिए और उनसे कुछ सीखना चाहिए। ऋषि बताते हैं कि 'मैं देख रहा हूं कि लोग कहते हैं कि लोग कहत हैं कि मुझे एक एक्टर बनना है और मैं जिम ज्वाइन करना चाहता हूं। आपको जिम क्यों ज्वाइन करना है। आप कोई इस्टीट्यूट क्यों नहीं ज्वाइन करते जहां वो आपको एक्टिंग सिखाएं। आपको हमेशा एक अच्छे डायरेक्टर और अच्छे एक्टर्स के साथ ही काम करना चाहिए ताकि आप उस एक्टर को देख कर कुछ सीख सकें।'
ऋषि कपूर ने खुलासा किया कि वो किस तरह एक सफल एक्टर बने। उनका ऐसा मानना है कि सफल एक्टर बनने के लिए कोई ट्रिक नहीं है। मैं नेचुरल एक्टिंग करता था। मैं फिल्म में जितना हो सके नेचुरल रहने की कोशिश करता था जो मुझे बेहतर एक्टर बनाता था। जब ऋषि कपूर ने फिल्म बॉबी से बॉलीवुड में साल 1973 में डेब्यू किया उनको इस फिल्म के बाद लोगों ने लवर बॉय का टाइटल दे दिया। ये टाइटल ऋषि कपूर को और भी कई तरह के रोल करने के लिए बाधित कर रहा था। ऋषि कपूर को एक्शन फिल्मों में भी हाथ आजमाना था पर उनकी इमेज एक सोफ्ट हीरो, रोमांटिक हीरो की बन गई थी। इस समय पर जो एक्टिंग की बजाय किसी और चीज पर ध्यान दे रहा होता उसका करियर खत्म हो जाता पर उन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल्स को और निखारा और फिर सबके सामने कई फिल्मों में अलग अवतारों में भी नजर आए।
अनिल कपूर का घर रोशनी से जगमाया, सिर्फ हफ्ता भर ही बाकी सोनम की डोली उठने में, जानें कहां तक पहुंची तैयारियांएवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर ने ओपनिंग पर ही बॉक्स ऑफिस किया अपने नाम, 2018 की इन फिल्मों को दे डाली मात