फ़िलीपींस में 10,000 मरे, वियतनाम में अलर्ट
इस बीच वियतनाम में तूफान के पहुंचने से पहले एहतियात के तौर पर अधिकारियों ने संभावित प्रभाव वाले तटीय इलाकों से छह लाख से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है.लेकिन तूफ़ान के कमजोर पड़ने और उसके रास्ता बदलने के साथ ही उन लोगों को अपने घरों में जाने की इजाज़त दी जा रही है जिन्हें मध्य तटीय क्षेत्रों से हटा दिया गया था.फ़िलीपींस के उत्तरी इलाके राजधानी हनोई से भी बड़े पैमाने पर लोगों को निकाला गया है. यहां स्कूल बंद हैं और कई विमानें रद्द हुई हैं. समुद्री तूफ़ान हेयान के विएतनाम में दस्तक देने से पहले ही चार लोगों की मौत की ख़बर है.
पेंग ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, ''हमारे पास इमारतों के गिरने, घरों के टूटने और भूस्खलन की रिपोर्टे हैं. लेकिन कितना नुक़सान हुआ है यह अभी हमें पता नहीं है. शायद आज हम हालात को बेहतर समझ पाएं.''
हेयान तूफ़ान स्थानीय समयानुसार शुक्रवार सुबह फ़िलीपींस के तटों से टकराया. तूफ़ान के दौरान हवाओं की गति 380 किलोमीटर प्रतिघंटा तक थी. समुद्र में 15 मीटर तक ऊँची लहरें उठ रहीं थी और क़रीब 400 मिलीमीटर बारिश हुई.तूफ़ान का कहरमौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक़ हेयान तूफ़ान साल 2012 में आए बोफ़ा तूफ़ान जितना विनाशकारी हो सकता है. इस तूफ़ान में एक हज़ार से अधिक लोग मारे गए थे.