Lords to host 2000th Test match
टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 15 से 19 मार्च 1877 के बीच मेलबर्न में खेल गए मैच से हुई थी. इसके बाद टेस्ट मैचों की संख्या 1000 तक पहुंचने में 107 साल से अधिक का समय लग गया, लेकिन टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देशों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण अगले 1000 टेस्ट केवल 26 साल आठ महीने के अंदर ही पूरे होने जा रहे हैं.
31 साल में सिर्फ 100 मैच
दिलचस्प बात यह है कि पहले 100 टेस्ट पूरे होने में ही 31 साल लग गए थे. इसके उलट पिछले 100 टेस्ट मैच लगभग दो साल सात महीने में पूरे हो गए. इस नई सदी में यानी सन 2000 से अब तक 519 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं और इंडिया और इंग्लैंड के बीच लाड्र्स का मैच इस कड़ी में 520वां मैच होगा.
1000वां मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 1984 में खेला गया और इसके तीन दिन बाद इंडिया और इंग्लैंड के बीच 1001वां मैच खेला गया और अब 2000वां मैच भी इन्हीं टीमों के बीच होने वाला है. इस बीच 2005 में ऑस्ट्रेलिया और आईसीसी इलेवन के बीच भी एक टेस्ट मैच खेला गया, जिसे ऑफिशियल दर्जा हासिल है.
किसके कितने test
इंग्लैंड 911 मैच
ऑस्ट्रेलिया 730 मैच
वेस्ट इंडीज 473 मैच
इंडिया 451 मैच
न्यूजीलैंड 364 मैच
साउथ अफ्रीका 358 मैच
पाकिस्तान 358 मैच
श्रीलंका 201 मैच
जिंबॉब्वे 83 मैच
बांग्लादेश 68 मैच