OMG! अमेरिकी महिला ने 100वें जन्मदिन पर की स्काईडाईविंग
100वें जन्मदिन पर स्काईडाईविंगअमेरिका की वयोवृद्ध नागरिक एलेनोर कनिंघम ने अपने 100वें बर्थडे पर स्काईडाईविंग का शौक पूरा किया. इससे पहले कनिंघम तीन बार स्काईडाईविंग कर चुकी हैं. गौरतलब है कि 100 वर्षीय कनिंघम ने अपनी आखिरी इच्छाओं की एक लिस्ट बना रखी है. इस लिस्ट में 100वें बर्थडे पर स्काईडाईविंग करना भी शामिल था. उल्लेखनीय है कि कनिंघम ने अपने 90वें बर्थडे पर पहली बार आसमान से छलांग लगाई थी. इसके बाद वह हर पांच सालों बाद छलांग लगाती हैं. इस तरह से कनिंघम अब तक तीन बार छलांग लगा चुकी हैं और अगली बार 105 वर्ष की होने पर स्काईडाईविंग करना चाहती हैं. न्यूयॉर्क में रहती हैं 100 वर्षीय स्काईडाईवर
अपने अदम्य साहस के लिए चर्चित एलेनोर कनिंघम अपनी पोती के साथ न्यूयॉर्क स्कोहायरे में रहती हैं. गौरतलब है कि इस स्काईडाईविंग से पहले कनिंघम के डॉक्टर ने उन्हें यह साहसिक करने की अनुमति दी थी. इस बारे में कनिंघम के डॉक्टर ने कहा कि कनिंघम की हैल्थ उन्हें उनकी मर्जी की चीजें करने की अनुमति देता है. इसके साथ ही स्काईडाईविंग संस्थान सरटोगा स्काईडाइविंग के डीन मैक्डॉनल्ड ने कहा कि कनिंघम उनके यहां से छलांग लगाने वाली सबसे उम्रदराज शख्स हैं.
Hindi News from World News Desk