स्‍मार्टफोन आज इंसानों की जिंदगी का बड़ा हिस्‍सा बन चुका है। जिस तरह से टेक्‍नोलॉजी का विकास होता जा रहा। ऐसे में मार्केट में एक से बढ़कर एक स्‍मार्टफोन मिलने लगे हैं। यूजर्स अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से अच्‍छे हैंडसेट का चयन कर लेते हैं। लेकिन यहां अगर इन डिवाइस का गलत तरीके से इस्‍तेमाल किया गया तो वह बड़ा खतरा बन सकता है।


(1) Overcharged :- चार्जिंग को लेकर यूजर्स सबसे बड़ी लापरवाही करते हैं। अधिकांश यूजर अपने स्मार्टफोन को सही तरीके से चार्ज नहीं करते हैं। किसी भी हैंडसेट को चार्ज करने का सबसे अच्छा तरीका यह होता है। जब फोन में 10 परसेंट बैटरी बची हो तभी प्लग-इन करें और 100 परसेंट होने से पहले ही इसे निकाल लें। ध्यान रहे किसी भी स्मार्टफोन को 100 परसेंट चार्ज नहीं करना चाहिए। इससे बैटरी की क्षमता पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसके अलावा कई लोग ओवरचार्जिंग कर लेते हैं, जिससे डिवाइस को नुकसान पहुंचता है। (2) Brightness :- स्मार्टफोन स्क्रीन की ब्राइटनेस को कभी भी हाई नहीं रखना चाहिए। खासतौर पर पूरे 24 घंटे लगातार बिल्कुल भी नहीं। दरअसल स्मार्टफोन एक पॉकेट साइज कंप्यूटर होता है, जोकि एक साधारण हैंडसेट से काफी ज्यादा हाई एनर्जी कंज्यूम करता है। ऐसे में ब्राइटनेस का जितना हो सके कम रखें।
(3) Push notifications :-
अक्सर देखा जाता है कि यूजर्स कई एप्स में पुश नोटिफिकेशन ऑन रखते हैं। जोकि एक गलत तरीका है। किसी भी स्मार्टफोन में ईमेल से लेकर अन्य डिफरेंट एप्स के मैसेजेस आते रहते हैं। ऐसे में मैसेज आते ही यह आपकी सुविधा के लिए स्क्रीन पर शो होने लगता है लेकिन कहीं न कहीं यह बैटरी कंज्यूम कर रहा होता है। आप सिर्फ अतिमहत्वपूर्ण नोटिफिकेशन में ही इसे ऑन रखें अन्यथ डिसेबल कर दें।(4) There's An Off Button :- एंड्रायड स्मार्टफोन से लेकर एप्पल के आईफोन तक, सभी यूजर्स बैटरी की समस्या से जूझते रहते हैं। मार्केट में अभी तक ऐसा कोई स्मार्टफोन उपलब्ध नहीं है जिसकी बैटरी लगातार 24 घंटे तक चले। ऐसे में यूजर्स को ध्यान रखना होगा कि जितना जरूरत हो, उतना ही स्मार्टफोन का इस्तेमाल करें। बाकी समय इसे ऑफ करके रख दें।(5) GPS TMI :- यह बिल्कुल भी आवश्यक नहीं है कि, आप सभी एप्स के लिए जीपीएस इनेबल रखें। जो एप्स इंफॉर्मेशन शेयरिंग और अपडेट से जुड़े हैं, सिर्फ उन्हें ही जीपीएस से जोड़े रखें। (6) Bluetooth :- ब्लूटूथ और वाई-फाई की जब जरूरत हो तभी ऑन रखें। क्योंकि इनके ऑन रहने से बैटरी कंजम्शन बढ़ जाता है और अतिरिक्त प्रेशर पड़ता है।(7) Clean It :- स्मार्टफोन देखने में काफी अट्रैक्टिव होते हैं, लेकिन इस पर लगने वाले गंदगी, धूल आदि से हमेशा बचाकर रखें। यह आपके स्वास्थ्य के लिए भी काफी लाभप्रद हो सकता है। दिन में करीब 3 से 4 बार फोन को किसी कपड़े या कॉटन से साफ किया करें।


(8) Wireless Chargers :- अगर आप वॉयरलेस चार्जिंग करते हैं तो तुरंत सचेत हो जाइए। यह सेफ तरीका नहीं है। दरअसल वॉयरलेस चार्जर्स काफी ज्यादा मात्रा में हीट प्रोड्यूस करते हैं। स्मार्टफोन में आमतौर पर लीथियम-आयन बैटरी का यूज किया जाता है, जो हीट का खराब कंडक्टर माना जाता है।(9) Zero Percent :- जब कभी भी आपकी बैटरी 0 परसेंट पहुंचती है, तो समझिए बैटरी की उम्र 5 मिनट कम हो गई। जी हां स्मार्टफोन को 0 परसेंट होने से पहले ही चार्जिंग में लगा दें। (10) Use The Right Charger :- स्मार्टफोन एसेसरीज आजकल काफी सस्ती होती जा रही है। ऐसे में अगर आपका चार्जर खराब हो गया है तो उसके लिए एक उपयुक्त चार्जर ही खरीदें। क्योंकि गलत चार्जर फोन के इंटरनल फ्रेम को डैमेज कर सकता है।Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari