वाराणसी के राजघाट पर जय गुरुदेव के समागम कार्यक्रम में मची भगदड़ ने 24 लोगों की जान ले ली। बताया जाता है राजघाट पुल संकरा होने की वजह से भगदड़ मची। यह एक हादसा था जो कभी भी किसी के साथ भी घटित हो सकता है। आज हम आप को ऐसी परिस्थिति से निपटने के दस महत्वपूर्ण तरीके बताने जा रहे हैं। जिन्हें जानने और समझने के बाद आप भीड़-भाड़ वाली जगह मे फंसने के बाद आसानी से बाहर निकल सकते हैं।
By: Prabha Punj Mishra
Updated Date: Tue, 18 Oct 2016 06:22 PM (IST)
2- आप को उस स्थान के बारे मे पूरी जानकारी होना जरूरी है जहां आप गए है। भीड़ मे फसने के बाद अगर आप को क्षेत्र की जानकारी है तो आसानी से निकल सकते हैं।
4- भीड़ में फंसने पर कभी उसके विपरीत नहीं जाना चाहिए। इससे आप की समस्या घटने की जगह बढ़ सकती है।
6- भीड़ मे फंसने पर हमेशा भीड़ के साथ चलना चाहिए। ऐसे मे आप के बचने की संभावना कई गुना बड़ जाती है। अगर आप को थोड़ी सी भी कहीं जगह दिखे तो उसका फायदा उठाना चाहिए।
8- भीड़ मे अगर कभी आप गिर जाएं तो बहुत जल्दी उठने की कोशिश करें। गिरने की स्थिति मे अगर आप के साथ बच्चें हैं तो उन्हें छोड़ देना चाहिए।
10- भीड़ वाली जगहों पर फंसने मे हमेशा खुद को दीवारों से दूर रखें। आप को बैरीकेडिंग से भी दूर रहना चाहिए। खुली जगह मे जाने से आप सुरक्षित रहेंगे।Interesting News
inextlive from
Interesting News Desk
Posted By: Prabha Punj Mishra