जानें, संजय दत्त से जुड़ी 10 अनजान बातें
1 . बताते हैं कि जब फिल्म 'रॉकी' से संजय दत्त ने बतौर हीरो बॉलीवुड में कदम रखा, वो समय था 1981 का। फिल्म के रिलीज होने के पहले से ही वो ड्रग्स के आदी हो गए थे। इस आदत ने इनको काफी बुरी तरह से घेर लिया था। उस समय उनकी हालत ये हो गई थी कि एक दिन वो हेरोइन लेकर सो गए। उसके बाद जब उनको भूख लगी, तो वो उठे। उठते ही उन्होंने देखा कि उनके पास में बैठा नौकर रो रहा था। संजय ने जब उससे उसके रोने का कारण पूछा तो उसने बताया कि संजू बाबा आप दो दिन के बाद उठे हैं। इस कदम खराब हो गई थी उनकी हालत।
6 . बॉलीवुड में उन दिनों के जबरदस्त एक्टर राजेंद्र कुमार ने अपने बेटे कुमार गौरव के कॅरियर को स्थिरता देने के लिए फिल्म बनाई। फिल्म थी 'नाम'। ये बात है 1986 की। फिल्म में उन्होंने संजय दत्त को भी ले लिया। अब नतीजा ये रहा कि राजेंद्र कुमार की सोच से परिणाम एकदम उलट आया। फिल्म गौरव के बजाए संजय दत्त के लिए टर्निंग प्वाइंट बन गई। इतना ही नहीं फिल्म में संजय दत्त की एक्टिंग से अमिताभ बच्चन इतने ज्यादा प्रभावित हो गए कि कुमार गौरव और संजय दोनों को उन्होंने अपने घर पर डिनर पर बुलाया। डिनर के बाद बिग बी ने इन्हें सोने की चेन भी पहनाई।
7 . सलमान खान भी संजय दत्त के बहुत बड़े फैन हुआ करते थे। वैसे उनकी ये दोस्ती अभी भी कायम है, लेकिन वो दौर था जब सलमान ने उन्हें अपनी प्रेरणा बना लिया था। आलम ये था कि सलमान ने संजय दत्त की ही तरह हेयर स्टाइल भी रखवा ली। उनकी जैसी बॉडी पाने के लिए जिम भी शुरू कर दी और उसमें कामयाब भी हो गए। उस समय दोनों ने एकसाथ फिल्म 'साजन' में काम भी किया।
8 . संजय दत्त ने 1987 में रिचा शर्मा से शादी की। 1996 में ब्रेन ट्यूमर के कारण रिचा की मौत हो गई। रिचा से संजय की एक बेटी भी है। इनकी इस बेटी का नाम है त्रिशाला। इनका जन्म 1988 में हुआ था। रिचा के जाने के बाद संजय अपनी बेटी का कस्टडी केस हार गए। उस समय से त्रिशाला अब फिलहाल अपने नाना-नानी के साथ USA में रहती है।
9 . रिचा के बाद संजय ने 1998 में दूसरी शादी मॉडल रिया पिल्लई से की। इसके बाद 2005 में रिया का इनका तलाक भी हो गया। रिया से तलाक होने के बाद संजू बाबा ने 21 अक्टूबर 2010 में मान्यता से शादी की। बता दें कि इन्होंने दो साल की डेटिंग के बाद आपस में शादी करने का फैसला लिया। अब संजय जुड़वा बच्चों के पिता हैं। एक बेटा शहरान और एक बेटी इकारा।
10 . संजय दत्त को 1993, अप्रैल में टाडा एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। आतंकवादी बातचीत और 9mm पिस्टल के अवैध कब्जे व एक एके 56 राइफल को रखने को जुर्म में इनको गिरफ्तार किया गया। ये बात है उस समय की, जिस समय मुंबई में सीरियल बम धमाकों वाला कांड हुआ था। इस जुर्म में लंबा समय जेल में बिताने के बाद संजय अप्रैल 1995 में बेल पर छूटकर जेल से बाहर आए। जुलाई 2007 में उन्हें फिर से छह साल के लिए जेल हो गई। इस बार धामकों को लेकर इन्हें हथियारों को अपने घर में रखने के जुर्म में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सजा हुई।