4जी की 10 बातें जो आपको जाननी चाहिए
यह कितना तेज़ होगा, कितना महंगा होगा, कहां-कहां मिलेगा, कैसे चलेगा आदि।इनमें से दस मुख्य सवाल और उनके जवाब।1: 4जी सचमुच कितना तेज़ है?अगर आप भारत में 4जी कनेक्शन लेते हैं तो आपको 3जी के मुकाबले बहुत बेहतर स्पीड मिलेगी।गुड़गांव में मुझे 4जी पर 6-8 एमबीपीएस की स्पीड मिली, जबकि एयरटेल के ही 3जी पर 1-3 एमबीपीएस की मिलती थी।लेकिन जैसे-जैसे लोग 4जी का इस्तेमाल बढ़ाएंगे वैसे-वैसे इसकी स्पीड कम होती जाएगी, ख़ासकर दिल्ली जैसे व्यस्त शहरों में। ऐसा ही 3जी के साथ भी हुआ था।2: क्या इस पर पैसा ख़र्च करें?
लेकिन यह आपके ऑपरेटर के 4जी नेटवर्क पर काम करेगा या नहीं, यह जानने के लिए आपको अपने ऑपरेटर से पूछना होगा। एयरटेल के लिए आप उनकी वेबसाइट पर अपना नंबर डालकर पता कर सकते हैं।इस समय बाज़ार में बहुत से 4जी हैंडसेट हैं। इनमें सैमसंग, मोटोरोला, माइक्रोमैक्स, शियोमी और अन्य कंपनियां के फ़ोन हैं। इनमें से कुछ तो 10,000 रुपये से कम क़ीमत के हैं।अगर आपका हैंडसैट आपके ऑपरेटर के 4जी पर काम नहीं करता तो इसे 3जी पर काम करना चाहिए।
5: क्या बेहतर ऑफ़र का इंतज़ार करना चाहिए?इसे लेने का यह अच्छा समय है। एयरटेल 4जी मोबाइल यूज़र्स को कई उपहार भी दे रही है, मसलन, असीमित वॉयस कॉल्स, मूवीज़ और म्यूज़िक का बंडल। इसके अलावा इसके विंक (Wynk) मोबाइल ऐप पर आप 25,000 फ़िल्में और 18 लाख गाने स्ट्रीम कर सकते हैं।
9: भारत किस तरह का 4जी इस्तेमाल करता है?