याद करिए उन दिनों को जब VHS टेप्स मिनी डिस्क और फैक्स मशीन का जबरदस्त चलन था। अब आप इन चीजों को उन लोगों को दिखाएं जो 2000 के बाद पैदा हुए हैं तो वह इनके बारे में कुछ भी नहीं जानते होंगे। कारण साफ है कि इनके समय तक ये चीजें पूरी तरह से विलुप्त हो चुकी थीं। वहीं आज भी कई ऐसी चीजें हैं जो अब लगभग विलुप्त होने के कगार पर हैं या यूं कह लें कि आने वाले दिनों में ये कुछ चीजें भी अब लोगों के लिए सिर्फ किस्से कहानियों में रह जाएंगी। जानना चाहेंगे आप क्या हैं वो चीजें जो अब खोने वाली हैं अपनी पहचान।
By: Ruchi D Sharma
Updated Date: Sun, 23 Apr 2017 12:39 PM (IST)
1 . हैंडी कैमरा इस कैमरा को तो बहुत अच्छी तरह से पहचानते होंगे आप। अपनी कई यादों को इसमें कैद किया होगा आपने। वहीं अब आज की और आने वाली नई पीढ़ी फोटो क्लिक करने के लिए इन कैमरों की मोहताज नहीं है। इनके पास तो है इनका मल्टीपरपस स्मार्टफोन। इस समय एक से बढ़कर एक ऐसे स्मार्टफोन आ रहे हैं जिसमें जबरदस्त क्वालिटी का कैमरा होता है। फोन के इन कैमरों से आप सामने वाले के साथ-साथ खुद की सेल्फी भी ले सकते हैं। अब बताइए भला, आने वाले समय में लोग क्यों पूछेंगे हजारों में मिलने वाले इन कैमरों को, जब उनके पास होगा उनका मल्टीपरपस स्मार्टफोन। 3 . नजर के चश्में
आपकी भी आंखें कमजोर हैं। हां, तो आंखों को रोशनी देने के लिए क्या इस्तेमाल करते हैं आप। आप आज भी भले ही चश्मों का इस्तेमाल करते हों, लेकिन हमारी आने वाली पीढ़ी अब अपनी आंखों पर चश्मों को सिर्फ फैशन के तौर पर सजाना चाहती है। इनको आंखों की रोशनी के नाम पर बोझ के तौर पर आंखों पर लादना नहीं चाहती। इन्हें आंखों की रोशनी के लिए कॉन्टेक्ट लेंस ही भाते हैं। अलग-अलग रंगों में मिलने वाले ये कॉन्टेक्ट लैंस आंखों की रोशनी के साथ इनके लुक को भी नया स्टाइल देते हैं। ऐसे में यकीनन आने वाले समय में ये पावर वाले चश्में गुजरे जमाने की चीज हो जाएंगे। 5 . चाबियां तस्वीर में दिखाई इन चाबियों को देखकर आप सोच रहे होंगे कि आज भी दरवाजों, अलमारी और तिजोरियों को लॉक करने के लोग चाबी और ताले का ही इस्तेमाल करते हैं। इसमें क्या विलुप्त होने वाला है। आपको याद दिला दें हाल ही में लॉन्च हुए कार्ड रीडर और गाड़ियों में लगे सेल्फ स्टार्ट सिस्टम। हां, हालांकि सेल्फ स्टार्ट होने के बावजूद कंपनी की ओर से चाबी भी दी जाती है। ताकि कभी उसका सेल्फ खराब हो जाए तो लोग इसका इस्तेमाल कर सके। इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग सेल्फ स्टार्ट के आदी होते जा रहे हैं। इसके अलावा घरों में और तिजोरियों में लॉक लगाने के लिए लोग कार्ड रीडर को ज्यादा सेफ मानने लगे हैं। अब बात साफ है कि आने वाले समय में इन चाबियों को भी आप खोजते रह जाएंगे। 7 . स्टाम्प
अब बात करते हैं स्टाम्प की। वैसे आज भी बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जिनको स्टाम्प कलेक्शन की आदत है। ये उनके शौक में शुमार है। हालांकि आज भी शिप पैकेज जैसी चीजों में इनका इस्तेमाल होता है, लेकिन बहुत जल्द ये भी खत्म हो जाएगा और स्टाम्प सिर्फ लोगों के कलेक्शंस में ही नजर आएंगे।
9 . डिब्बे वाले टेलीविजन याद हैं आपको भी वो दिन जब पूरा परिवार शाम को टीवी पर रामायण या महाभारत का शो देखने के लिए जल्दी-जल्दी पूरा काम निपटाता था। फिर सब साथ में बैठकर टीवी पर शो देखते थे। उन दिनों के शटर वाले टीवी। चैनल बदलने के लिए जिनपर किनारे लगा एक बड़ा गोल चक्का जोर से घुमाना पड़ता था। स्क्रीन में कोई खराबी होने पर छत पर लगा एंटीना घुमाना पड़ता था। अब भला आज एलसीडी और स्मार्ट टीवी के युग में किसके घर में दिखता है ऐसा टीवी।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Posted By: Ruchi D Sharma