रिश्‍ते बड़े ही अजीब होते है। कभी-कभी दो समान नेचर के लोग साथ आ जाते हैं तो कभी-कभी विपरीत स्‍वभाव के। प्‍यार जितना एक रिश्‍ते को बनाए रखने के लिए जरूरी है उतना ही जरूरी है की हम कितनी तेज आवाज में अपने पार्टनर से बात कर रहे हैं। रिश्‍ते में जब आप शांत स्‍वभाव के व्‍यक्‍ति होते हैं और आपका पार्टनर लाउड होता है तो कुछ समस्‍याएं आना लाजमी हैं। वो बात दूसरी है कि आप समय के साथ चीजों को बेहतर समझते हैं और रिलेशनशिप को एंजॉय करते हैं। आइए जानते हैं वो 10 चीजें जिनसे एक शांत स्‍वभाव के व्‍यक्‍ति का सामना होता है जब वो एक लाउड व्‍यक्‍ति को डेट करता है।

आप बातों में खो जाते हैं
अगर रिलेशनशिप में आप शांत नेचर के व्यक्ति है और आपका पार्टनर लाउड है तो इस बात को आप बहुत ही बेहतर ढ़ंग से समझेंगे। आपके साथ अक्सर ऐसा होता होगा की जब आपका पार्टनर आपसे बात कर रहा होता है तब आप थोड़ी देर बाद ही किसी और ही दुनिया में चले जाते हैं। ऐसा इसलिए होता है कि क्योंकि आपको लगता है कि जो वो आपसे कहना चाहते थे वो पहले के दो-चार सेंटेंस में ही कह चुके हैं।
फन करना मतलब जोर से बोलना नहीं होता
आपके लाउड पार्टनर का फन करने का मतलब होता है जोरो से चिल्लाना या तेज म्यूजिक सुनना, जो आपको ज्यादा पसंद नहीं आता।

सिरदर्द हैं
आपको अपने पार्टनर से एक पाइंट पर आकर कहना ही पड़ता है कि वो धीरे आवाज में बात करे क्योंकि उनका सिरदर्द होने लगा है।
चौंका देना
आपका पार्टनर धीरे बोलते-बोलते अचानक से जोर से बोलना लगता जिससे आप चौंक जाते हैं।

गुस्सा आना
कभी-कभी आपको अपने पार्टनर की जोरो से बोलने की आदत पर बेहद गुस्सा आता है।
फिर भी है प्यार
आपको अपने पार्टनर के जोरो से बोलने की आदत पर कई बार गुस्सा आता है लेकिन फिर भी आप उनसे बेहद प्यार करते हैं क्योंकि उनसे बेहतर आपको कोई नहीं समझता है।

Relationship News inextlive from Relationship Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma