पहलवानो के पहलवान दारा सिंह ने अपने समय के बड़े-बड़े पहलवानों को अखाड़े की धूल चटाई थी। रुस्तम-ए-हिन्द दारा सिंह को रेसलिंग के इतिहास में कई मुकाबलों के लिए याद किया जाता रहेगा लेकिन एक ऐसा भी मुकाबला था जिसने इस खेल के इतिहास में ऐसी मिसाल बना दी जो कभी भूली नहीं जा सकती। 50 के दशक में एक मुकाबले में दारा सिंह ने अपने से कहीं ज्यादा वजनी ऑस्ट्रेलिया के किंग कांग को पहले तो रिंग में पटखनी दी और फिर उन्हें उठाकर रिंग के बाहर ही फेंक दिया। हम आप को आज दारा सिंह से जुड़े ऐसे ही दस फैक्‍टस बताने जा रहे हैं।


1- महाबली के नाम से मशहूर दारा सिंह कुश्ती में कभी ना हारने वाले चैम्पियन्स के भी चैम्पियन हैं। 1968 की वर्ल्ड चैम्पियन शिप के साथ ही उन्होंने कुश्ती में हमेशा जीत हासिल की। 4- दारा सिंह ने कई वर्ल्ड क्लास चैम्पियन्स के खिलाफ कुश्ती लड़ी। जिसमें जेबियोस्को और लू टीज की हार भी शामिल है। उन्होंने रूस्तमे हिंद के साथ रूस्तमें पंजाब सारीखे कई नामों से नवाजा गया। यूकोन एरिच को हराकर उन्होंने कनाडियन ओपेन टेग टीम चैम्पियनशिप भी जीती थी। 5-  1970 में दारा सिंह ने पहली फिल्म डॉयरेक्ट की जिसका नाम नाकन दुखिया सब संसार था। फिल्म एक ब्लाकबास्टर हिट साबित हुई।


7- रेसलर से एक्टिंग में आने वाले दारा सिंह सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा सर्च होने वाले टॉपिक में से एक हैं। मुंबई के एक अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद दारा सिंह की मृत्यु हो गई थी।10- दारा सिंह की लोकप्रियता को देख कनाडा के विश्व चैंपियन जार्ज गार्डीयांका और न्यूजीलैंड के जॉन डिसिल्वा ने 1959 में कोलकाता में कॉमनवेल्थ कुश्ती चैंपियनशिप में उन्हें खुली चुनौती दे डाली जिनमे दारा सिंह ने दोनो को धूल चटाई थी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra