10 सीक्रेट : आप भी बन सकते हैं हैप्पी कपल
मजबूती है जरूरी
रिश्ते की नींव जितनी ज्यादा मजबूत होगी उतनी ज्यादा बेहतर होता जाएगा रिश्ता। मजबूती लाने के जिए जरूरी है कि एक कपल अपने बीच किसी भी तरह की हिचकिचाहट को ना आने दें। दिल की बात खुल कर बोले।
स्पेस दें
माना कि आप एक-दूसरे के साथ है पर इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपने पार्टनर को एक पर्सनल स्पेस नहीं देंगे। एक-दूसरे की खुशियों में शामिल हों। खुशियों में रूकावट ना बनें।
बदलने की ना करे कोशिश
बदलाव जरूरी है माना लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप अपने साथी पर बदलने के लिए दबाव ड़ालने लगे। अगर कोई चीज आपके पार्टनर को पसंद नहीं है तो जबरदस्ती उसको उस चीज को पसंद करने के लिए ना कहें। जबरदस्ती रिश्तों में कभी-कभी दूरियां ले आती है इसलिए ऐसा करने से बचें।
सम्मान है जरूरी
रिलेशनशिप में एक-दूसरे का सम्मान करना बेहद जरूरी है। अपने पार्टनर का सम्मान करें और कभी भी उसकी चुप्पी का फायदा ना उठाया।
हर चीज नहीं बदल सकती
कुछ चीजों का बदलना थोड़ा मुश्किल होता है। इसके लिए जरूरी है कि आप उसको स्वीकार कर लें। उसके लिए अपने पार्टनर से लड़े नहीं। याद रखें समय के साथ बदलाव आ ही जाता है।