आप एकदूसरे के साथ रिश्‍ते में हैं। अभी रिश्‍ता नया है दोनों एकदूसरे के साथ काफी बेहतर हैं लेकिन बात तो तब बनेगी जब ये रिश्‍ता आज से 50 साल बाद भी दोनों के बीच इतना ही नया और प्‍यार भरा बना रहे। अक्‍सर रिश्‍ते के कुछ साल गुजरने के बाद दो लोगों के बीच चिढचिढापन और उलझनें आ जाती हैं। दोनों की ओर से इसके कई कारण हो सकते हैं। ऐसे में कुछ सुझाव ऐसे हैं जिनको अपनाकर आप अपने रिश्‍ते को सालों-साल नया और प्‍यारभरा रख सकते हैं। आइए देखें क्‍या हैं वो सुझाव...।


2 . अपनी गलती को स्वीकार करना सीखेंगल्तियां किससे नहीं होतीं। हर इंसान कभी न कभी गलती करता है। आपसे भी अगर आपके रिश्ते में कोई गलती हुई हो, तो उसको छिपाने से ज्यादा बेहतर होगा उसको स्वीकार कर माफी मांग लेना। गलती छिपाने से उसे स्वीकार कर लेना ज्यादा अच्छा होता है। यकीन मानिए ऐसा करने से आपके रिश्ते में मिठास पहले से भी ज्यादा बढ़ जाएगी।4 .  सामने वाले को खुद लेने दें फैसला


सबसे अच्छे रिश्ते की जड़ होती है अपना फैसला सामने वाले पर न थोपना। आप अगर किसी के सच्चे साथी हैं, तो कभी भी उसपर अपना फैसला नहीं थोपेंगे। उसको वह करने दीजिए, जिसमें वह खुश है। उसको जो सही लगे, वह करने के लिए उसको स्वतंत्र रहने दें। उसके विचारों पर कभी आपके विचार का दबाव नहीं पड़ना चाहिए।6 . अपने साथी से करते रहें अपने प्यार का इजहार

किसी भी रिश्ते को जिंदा रखने के लिए जरूरी है उसे समय-समय पर प्यार की आग से सेकते रहना। जी हां, समय-समय पर अपने साथी से अपने प्यार का इजहार करते रहना बेहद जरूरी है। ताकि कहीं उसे ये न लगने लगे कि अब समय के साथ आप दोनों के बीच प्यार कम या खत्म हो गया है।  8 . रिश्ते में बनाए रखें विश्वासरिश्ते को प्यार से कायम रखने के लिए जरूरी है कि आप उसमें विश्वास की नींव को कभी डगमगाने न दें। कैसी भी परिस्थिति हो, दोनों को एकदूसरे पर विश्वास बनाकर रखना होगा। याद रखें कि जिस दिन ये विश्वास डगमगाया, आपके रिश्ते में भी दरार आ जाएगी।10 . जो चला गया, उसे भूल जाएं

कई बार आपकी जिंदगी में कई ऐसे लोग आते हैं, जो सिर्फ कुछ ही समय के लिए आपके साथ होते हैं। ध्यान दें कि हो सकता है कि वह आपको सिर्फ कुछ सिखाने के लिए आपकी जिंदगी में आए हों। उनका आपके साथ इतना कम समय ही बना था। अब जो चला गया, उसको भूल जाने में ही भलाई है। हम ताउम्र उसके जाने का दर्द अगर अपने दिल में संजो कर रखेंगे तो हमें भी जीने में मुश्किल होगी और हमारे साथ रहने वालों को भी। ऐसे में जरूरी है कि हमारे पास जो है हम उसमें खुश रहें। न कि भूतकाल को सोचकर रोएं।
Relationship Newsinextlive fromRelationship Desk

Posted By: Ruchi D Sharma