भारत में लोग सिर्फ दो चीजों के दीवाने हैं। पहला क्रिकेट और दूसरा बॉलीवुड...यहां लोगों को बस खबर लग जाए कि किसी जगह कोई फिल्‍म स्‍टार आया है। फिर देखिए इतनी भीड़ आएगी कि आप गिनते-गिनते गिनती ही भूल जाएंगे। खैर किसी का फैन होना गलत बात नहीं है फिल्‍मी पर्दे पर अपनी हीरो इमेज वाले ये सुपरस्‍टार असल जिंदगी में भी हीरोगिरी वाले काम भी करते हैं तभी तो दुनिया इनको फॉलो करती है। आइए जानें कौन हैं वो रियल लाइफ हीरो....


2. महेश बाबू :
तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू की फैन फालोइंग काफी जबर्दस्त है। फिल्मों में अपनी साफ-सुथरी छवि से दर्शकों का दिल जीतने वाले महेश बाबू रियल लाइफ में भी हीरो हैं। महेश ने आंध्रप्रदेश के गुंटुर जिले के बुरीपल्लेम गांव को गोद लिया है। और यहां रहने वाले एक-एक शख्स की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।


4. प्रीति जिंटा :
इस साल अप्रैल महीने में प्रीति जिंटा ने उस वक्त काफी सुर्खिंयां बटोरी थीं। जब वह नासिक के सूखा पीड़ित गांव में लोगों की मदद करने के लिए आगे आईं थीं। प्रीती ने यहां एक कुंआं खोदने के लिए भी फंड दिया था। इसके अलावा खुद ही झाड़ू लेकर साफ-सफाई भी करने लगी थीं। इसके अलावा प्रीती गरीबों के लिए खाना भी उपलब्ध करवाती हैं।


6. सलमान खान :

बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान भी लोगों की मदद करने में पीछे नहीं हैं। सलमान 'बीइंग ह्यूमन' नाम से एक एनजीओ चलाते हैं और गरीबों की मदद करते हैं। यह एक चैरिटेबल ट्रस्ट है जो गरीब बच्चों की शिक्षा और खाने-पीने की चीजें मुहैया कराता है।

8. आमिर खान :
समाज के लिए कोई भी अच्छा सोशल कैंपेन चलाना हो आप बस आमिर खान को याद कर लीजिए। नर्मदा बचाओ आंदोलन, जनलोकपाल बिल और होमोसेक्शुएलिटी को लेकर आमिर हमेशा ही आगे आकर खड़े होते हैं।

10. राहुल बोस :

एक्टर राहुल बोस अंडमान और निकोबार के लोगों की काफी मदद करते हैं। यही नहीं राहुल ने इन लोगों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए एक एनजीओ भी खोला है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari