आइसलैंड में नॉर्दन लाइट्स का दृश्य। क्रेडिट- गियानमार्को विची। ज़्यादातर लोगों को बड़ी चीजें अच्छी लगती हैं. बड़े जानवर बड़े लैंडस्केप बड़ा घर बड़ी कायमाबी....


ऐसे में बीबीसी अर्थ पाठकों के लिए लाया है वो तस्वीरें जिनमें विशाल पृथ्वी के अद्भुत नज़ारे क़ैद हैं।ऊपर दिख रही तस्वीर गियानमार्को विची की है। इटली के फ़ोटोग्राफ़र विची ने आइसलैंड के शहर हॉफ्न में ग्रीन नॉर्दन लाइट्स की ये तस्वीर ली है।ग्रीनलैंड की आइसशीट। क्रेडिट- जोसेफ़ कुक।ये तस्वीर ब्रिटेन की डर्बी यूनिवर्सिटी के जियो-साइंस के लेक्चरर जोसेफ़ कुक ने ली है। कुक ने इस तस्वीर के बारे में बताया, "यहां की बर्फ़ की सतह रोज़ाना नाटकीय ढंग से बदलती है। यह बदलाव इस तरह का होता है कि आज जहां झील और तालाब हैं, कुछ दिन बाद वे वहां से गायब हो जाते हैं।"मुंबई के कुंतल जोयशर शौकिया तौर पर फ़ोटोग्राफ़ी करते हैं। पेशे से कंप्यूटर साइंटिस्ट कुंतल का पैशन पर्वतारोहण है।कज़ाकिस्तान की घाटी की तस्वीर। क्रेडिट- जैकरी कॉफ़रान।
मिसौरी के बायोलॉजिकल एंथ्रोपोलोजिस्ट जैक कॉफ़रन ने ये तस्वीर ली है। अब वे कामकाज के सिलसिले में कज़ाकिस्तान में रहते हैं और वहीं काम करते हैं। इस घाटी की चट्टानें छोटे टुकड़ों से लेकर कार के आकार तक की होती हैं।


कॉफ़रान कहते हैं, "मैं नंबर से ज़्यादा भूगर्भ विज्ञान के नज़रिए से घाटी की खासियत को कैमरे में क़ैद करना चाहता था।"पश्चिमी कज़ाकिस्तान एक समय पानी के अंदर था। यही वजह है कि यहां पत्थरों और जीवाश्म में विभिन्न प्रकार की खासियतें दिखाई देती हैं।दक्षिण अफ्रीका की डॉल्फिन। क्रेडिट- अन्ना फिलिप्स।इंग्लैंड के बक्सटन में जन्मी प्रोफ़ेशनल फ़ोटोग्राफ़र अन्ना फ़िलिप्स ने बॉटलनोज़ डॉल्फिंस की ये तस्वीर दक्षिण अफ्रीका के गैनसबाई में की ली थी।मेक्सिको में व्हेल। क्रेडिट- मैट कार्टर।व्हेल की ये तस्वीर मैक्सिको के बाजा कैलिफोर्निया के समुद्री इलाके में मैट कार्टर ने ली। पीएचडी के छात्र मैट कार्टर ने कहा, "हमने जिस नज़दीकी से ये तस्वीरें लीं, वह बेहद ख़ास था।"मैट कार्टर ने कहा, "हम लोग ख़ुशी से उछलने लगे थे। पागल हो गए थे। इसकी ऊर्जा देखते बनती है। इसके सामने हम सब बौने नजर आ रहे थे।"

Posted By: Satyendra Kumar Singh