ड्रेसिंग सेंस के मामले में तो पाकिस्तानियों की तारीफ करनी होगी। कपड़ों के नाम पर अपने स्टाइल को मेनटेन रखना कोई इनसे सीखे। हां इसमें कोई दो राय नहीं है कि पाकिस्तान के ये राजनेता सबसे ज्यादा विवादों में रहते हैं। इसके बावजूद इनमें भी कोई शक नहीं है कि ये बेहद फैशनेबल भी होते हैं। आइए इसी तर्क के साथ जरा नजर डालें पाकिस्तान के 10 सबसे स्टाइलिश नेताओं के स्टाइल स्टेटमेंट्स पर।
By: Ruchi D Sharma
Updated Date: Fri, 23 Dec 2016 03:16 PM (IST)
आगा सीराज दरानीसिंध असेंबली के स्पीकर आगा सीराज दरानी हमेशा ही आपको वेल-ड्रेस्ड सूट में नजर आएंगे। इनके पारंपरिक सिंधी अजरक के साथ सफेद सलवार-कमीज का जोड़ा लोगों के लिए फैशन स्टेटमेंट बनकर उभरा। शाजिया मारीपाकिस्तान की नेशनल असेंबली की सदस्य शाजिया अता मारी को उनके सिल्क की पोशाकों के लिए खासतौर पर जाना जाता है। इसके साथ खुद को प्रेजेंट करने का उनका एटीट्यूड वाकई जबरदस्त है। इसके साथ ही चोकर कलर के इनके कुर्ते औं खूबसूरत दुपट्टा इनके ट्रेडमार्क के तौर पर काम करता है। मरयम नवाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरयम शरीफ प्रधानमंत्री के युवा कार्यक्रमों की पूर्व चेयरपर्सन रही हैं। इनकी लग्जीरियस ड्रेस और चंकी ज्वैलरी का कॉम्बो मीडिया के बीच हमेशा से अट्रैक्शन का प्वाइंट बनकर रहा है।
शेरी रहमान यूनाइटेड स्टेट्स के लिए पूर्व पाकिस्तानी एम्बेसेडर, पाकिस्तान की पीपल पार्टी की वाइस प्रेसिडेंट और सीनेट की सिटिंग मेंबर शेरी का अपना एक अलग क्लास है। इनके स्कार्फ से लेकर कलाई पर बंधा ब्रेसलेट तक इनके स्टाइल स्टेटमेंट की कहानी को बयां करता है।
शर्मिला फारुखी सिंध के सीएम की पूर्व एडवाइजर शर्मिला का फैशन गेम हमेशा से प्वाइंट पर रहा है। लोगों को अपनी ओर खींचने वाला इनका आकर्षक लुक और इनका स्टाइल भी लोगों के बीच शुरू से ही ट्रेंडिंग बनकर रहा है। Courtesy by
The TribuneInteresting News
inextlive from
Interesting News Desk
Posted By: Ruchi D Sharma