टहलते कछुए हों या कचौड़ी का शौक, उड़ानों में हुई लेट-लतीफी के अजब-गजब कारण
2. अमेरिका के लॉस एंजेल्स एयरपोर्ट पर पूर्व राष्ट्रपति बिल क्िलंटन की वजह से कई उड़ानें देरी से उड़ीं थीं। इसकी वजह बताई गई कि बिल क्लिंटन को जिस फ्लाइट से जाना था, उसे रोका गया था क्योंकि बिल क्िलंटन उस समय अपने बाल कटवा रहे थे।
4. इंस्तांबुल से न्यूयॉर्क जा रही एक फ्लाइट सिर्फ इसलिए लेट हुई थी। क्योंकि एक यात्री ने टॉयलेट में अपना फोन चार्जिंग में लगा दिया था और स्टॉफ को लगा यह बम है।
6. साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया में दो फ्लाइटें रद की गईं थीं, क्योंकि फ्लाइट के अंदर सांप होने की बात सामने आई थी।
8. पेरिस से डबलिन जा रही एक फ्लाइट करीब दो घंटे लेट हुई थी। यह फ्लाइट जब टेक-ऑफ कर रही थी, उसी समय एक यात्री टॉयलेट जाने लगा जब क्रू ने उसे मना कर दिया, तो पैसेंजर ने कॉरपेट पर ही पेशाब कर दी।
10. साल 2011 में अमेरिका के जॉन एफ केनेडी एयरपोर्ट पर कई फ्लाइटें सिर्फ इसलिए लेट हुई, क्योंकि रनवे पर कई कछुए टहल रहे थे।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk