किसी भी गैंग या गुट को इसलिए बनाया जाता है कि ताकि जो काम किसी एक इंसान ने न हो उसे कई लोग मिलकर पूरा कर सकें। इन गैंग का निर्माण कभी भलाई के लिए होता है तो कभी गलत कामों को पूरा करने के लिए इसका दुरुपयोग किया जाता है। तो आइए जानें ऐसे ही कुछ गैंग और उनके लीडर्स के बारे में....जिनकी कहानी है काफी रोचक...
(2) Female Gulabi Gang :- भारत के एक छोटे से गांव में रहने वाली कुछ महिलाओं ने समाज के सामने अनूठी मिसाल पेश की। 2006 में पिंक साड़ी पहनकर सड़कों पर निकलने वाली ये महिलाएं रेपिस्टों के खिलाफ लड़ाई लड़ रही हैं। इनका समूह गुलाबी गैंग या पिंक गैंग के नाम से जाना जाता है। ये महिलाएं घरेलु हिंसा और बालात्कार जैसी घटनाओं के खिलाफ मोर्चा संभालती हैं। हाथ में लाठी लेकर प्रदर्शन करना इनकी पहचान है। गैंग लीडर संपल पाल देवी का कहना है कि, हमारा गैंग न्याय के लिए बना है'।
(4) Gangsters Use Social Media :- यह एक गैंगस्टर गैंग है, जो अपना आतंक और भय फैलाने के लिए सोशल मीडिया का यूज करता है। आमतौर पर फेसबुक पर यूजर्स कोई अच्छी ही तस्वीर पोस्ट करते हैं। लेकिन इस गैंग के सदस्य इसके उलट हैं। यानी कि ये फेसबुक, इंस्टाग्राम और टि्वटर आदि पर बंदूक के साथ अपनी फोटो डालते हैं।
(6) Chicago Gangs :- यह एक काफी बड़ा और मुश्िकलभरा फैसला था। जब शिकागो में ट्रैवलिंग वॉयस लॉर्ड्स और इस समय के शिकागो गैंग मेंबर्स ने 2010 में प्रेस कांफ्रेंस करके सबको चौंका दिया था। दरअसल इस शिकागो गैंग का कहना है कि, अगर पुलिस जनता की मदद नहीं करेगी तो यह गैंग विक्टिम की मदद करने हर जगह पहुंच जाएगा। हालांकि इस मीटिंग में उपस्थित एसपी ने इन लोगों को चेतावनी दी थी कि, अगर ग्रुप को कोई मेंबर वॉयलेंस करते पकड़ा जाएगा तो उसे जेल में डाल दिया जाएगा।
(9) Gangnam Style Gang :- बैंकाक में रहने वाले दो डांस ग्रुप के बीच पॉपुलर डांस 'गंगनम स्टाईल ' को लेरक डांस ऑफ हुआ। यह गाना फेमस साउथ कोरियन रैपर 'साइ' का बनाया गया था। हालांकि जब कंप्टीशन शुरु हुआ तो उसका अंजाम कैसा होगा, यह किसी ने नहीं सोचा था। दरअसल अगले दिन इन दो ग्रुपों के बीच जमकर गोलियां चलीं।Courtesy : www.oddee.com
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari