हो सकता है कि आपको भी अपनी संस्‍कृति और प्रकृति से खास लगाव हो। वाकई है तो जाहिर सी बात है अपने देश दुनिया की प्राचीन धरोहरों से भी आपको खास लगाव होगा। ऐसे में कहीं अगर आपको अपनी कोई प्राकृतिक धरोहर देखने को मिल जाती होगी तो आपका दिल भी खिल जाता होगा। ये सब सच है तो फिर देर किस बात की है। आज वर्ल्‍ड हेरिटेज-डे के मौके पर आइए आपको दिखाते हैं दुनिया की 10 ऐसी धरोहरें जिन्‍हें देखकर आपका दिन भी बन जाएगा।


1 . ये है रॉनकैंप में बना ले कोर्बुजियर्स नोट्रे डेम डु हौट। इस इमारत के बारे में बताते हैं कि इसको फर्स्ट वर्ल्ड वॉर के दौरान बनाया गया था। इस बिल्डिंग की खासियत इसके शेप के अलावा ये भी है कि ये लोहा, कंक्रीट और शीशे को मिलाकर बनाई गई है। वैसे बेहद पुरानी होने के कारण इस इमारत में कई जगह दरारें भी आ गई थीं। पुरातत्व विरासत होने के कारण इसको कई जगह से फिर से बनवाया भी गया है। खैर, आपको ये बता दें कि आप भी खूबसूरत वादियों में बनी इस इमारत को देखना चाहते हैं तो आपको करना होगा फ्रांस का सफर।


3 . तस्वीर में ये जगह देखने में जितनी खूबसूरत दिखाई दे रही है इसका नाम उतना ही खतरनाक है। इसको 'मिस्टेकेन प्वाइंट' के नाम से जाना जाता है। पूर्वी कनाडा में इस न्यूफाउंडलैंड द्वीप को मिस्टेकेन प्वाइंट के नाम से पहचाना जाता है। इस जगह पर ज्यादातर लोग 565 मिलियन साल पुराने समुद्र तल में मिलने वाले जीवाश्मों के कलेक्शन को देखने आते हैं।

5 . ये है एंटीगुआ में बने सालों पुराने नेवल डॉकयार्ड की। इस डॉकयार्ड के बारे में बताते हैं कि इस आईलैंड को 1889 में आर्थिक महत्ता को ध्यान में रखते हुए बनाया गया था। उसके बाद से पुरातत्व विभाग ने अपने संरक्षण में इसको अब तक इतना खूबसूरत बनाकर रखा है। 7 . जायंट ओशियनिक मानटा के बारे में तो बहुत सुना होगा आपने। यहां आप इनको बखूबी तैरते देख भी सकते हैं। मैक्सिको के बाजा कैलेफोर्निया से 300 मील दूर बसे वॉलकैनिक ऑईलैंड में आप इनके तैरने का खूबसूरत नजारा बेहद आराम से देख सकते हैं। 9 . ये है स्पेन के दक्षिण तट पर पर बसे गोरहम के केव कॉम्प्लेक्स का नजारा। जैसा कि नाम से साफ हो रहा है कि समुद्र के इस तट पर खड़ी बड़ी चट्टान के नीचे आपको गहरी गुफाएं मिलेंगी। आप अगर एडवेंचर के शौकीन हैं तो ये जगह आपके लिए सबसे परफेक्ट है। यहां आपको नैचुरल ब्यूटी के साथ एंडवेंचर का भरपूर लुत्फ मिलेगा। Image Courtesy by : nationalgeographic.com

Posted By: Ruchi D Sharma