संस्कृति और प्रकृति से है लगाव तो दुनिया की इन 10 धरोहरों को जरूर देखें
1 . ये है रॉनकैंप में बना ले कोर्बुजियर्स नोट्रे डेम डु हौट। इस इमारत के बारे में बताते हैं कि इसको फर्स्ट वर्ल्ड वॉर के दौरान बनाया गया था। इस बिल्डिंग की खासियत इसके शेप के अलावा ये भी है कि ये लोहा, कंक्रीट और शीशे को मिलाकर बनाई गई है। वैसे बेहद पुरानी होने के कारण इस इमारत में कई जगह दरारें भी आ गई थीं। पुरातत्व विरासत होने के कारण इसको कई जगह से फिर से बनवाया भी गया है। खैर, आपको ये बता दें कि आप भी खूबसूरत वादियों में बनी इस इमारत को देखना चाहते हैं तो आपको करना होगा फ्रांस का सफर।
3 . तस्वीर में ये जगह देखने में जितनी खूबसूरत दिखाई दे रही है इसका नाम उतना ही खतरनाक है। इसको 'मिस्टेकेन प्वाइंट' के नाम से जाना जाता है। पूर्वी कनाडा में इस न्यूफाउंडलैंड द्वीप को मिस्टेकेन प्वाइंट के नाम से पहचाना जाता है। इस जगह पर ज्यादातर लोग 565 मिलियन साल पुराने समुद्र तल में मिलने वाले जीवाश्मों के कलेक्शन को देखने आते हैं।
5 . ये है एंटीगुआ में बने सालों पुराने नेवल डॉकयार्ड की। इस डॉकयार्ड के बारे में बताते हैं कि इस आईलैंड को 1889 में आर्थिक महत्ता को ध्यान में रखते हुए बनाया गया था। उसके बाद से पुरातत्व विभाग ने अपने संरक्षण में इसको अब तक इतना खूबसूरत बनाकर रखा है।