UP: लखीमपुर में घाघरा नदी में नाव पलटने से 10 लोग लापता, सीएम योगी ने पीड़ितों को हर संभव मदद मुहैया कराने के दिए निर्देश
लखनऊ (एएनआई)। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां मिर्जापुर गांव के पास घाघरा नदी में बुधवार को कई लोगों को ले जा रही एक नाव पलट गई। घटना को देखने वाले एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा, घाघरा नदी में एक नाव के पलटने से 10 लोग लापता हो गए। अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। गोताखोर लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घाघरा नदी के तेज बहाव में यह नाव पलटी है।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने जनपद लखीमपुर खीरी में नाव पलटने से हुई दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं।महाराज जी का निर्देश है कि दुर्घटना के प्रभावितों की हर संभव मदद की जाए। — Yogi Adityanath Office (@myogioffice)
सीएम ने पीड़ितों को हर संभव मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए
हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य जारी कराया है। वहीं इस घटना पर संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने के आदेश दिए। इसके साथ ही पीड़ितों को हर संभव मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपदा प्रबंधन टीम की मदद से बचाव और राहत कार्य तेजी से कराया जाए।