कभी होटल में वेटरेस थी अपने भाषण से डोनाल्ड ट्रंप की नींद उड़ाने वाली यह हॉलीवुड अदाकारा
1. वॉयलिन प्लेयर :
मेरिल स्ट्रीप हॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस और सिंगर हैं। वह काफी प्रतिभाशाली हैं, इसका उदाहरण तब देखने को मिला जब स्ट्रीप ने एक फिल्म के लिए वॉयलिन बजाना सीखा। फिल्म “The Music of the Heart” में एक अच्छे वायलिन प्लेयर की जरूरत थी। इसके लिए स्ट्रीप ने 8 हफ्तों तक रोजाना 6 घंटे तक वॉयलिन की प्रैक्टिस की और सीख भी गईं।
2. तो आज वह वकील होती :
मेरिल स्ट्रीप ने एक लॉ स्कूल में भी एप्लाई किया था। लेकिन इंटरव्यू के वक्त वह समय से नहीं पहुंच सकीं और उनको यह मौका खोना पड़ा। हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी और हॉलीवुड की ओर रुख कर लिया।
5. संगीत से है प्रेम :
मेरिल स्ट्रीप को म्यूजिक से बहुत प्यार है। खासतौर पर वो क्लॉसिकल संगीत सुनना पंसद करती हैं।
6. बॉथरूम में भूल गईं थी ऑस्कर
साल 1979 में एक ऐसा वाक्या हुआ जिसे मेरिल कभी नहीं भूल सकती। दरअसल मेरिल को फिल्म Kramer V.S. Kramer के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर अवार्ड मिला था। जिसे वह बॉथरूम में ही भूल आईं थीं।
7. बेमन फिल्म करके जीता एक और ऑस्कर
मेरिल ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं। एक बार डॉयरेक्टर फिलिडीया लॉयड ने मार्गेट थैचर पर बेस्ड फिल्म बनाने का प्लॉन बनाया था। उस समय फिल्म के मेन रोल के लिए मेरिल को अप्रोच किया गया था लेकिन मेरिल ने यह कहकर ठुकरा दिया कि, वह मार्गेट की जिदंगी से कनेक्ट नहीं करती लेकिन डॉयरेक्टर के बार-बार कहने पर उन्हें हां बोलना पड़ा। और इस फिल्म ने उन्हें एक और ऑस्कर दिला दिया था।