सोशल मीडिया की लीडिंग कंपनी फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग 14 मई यानी गुरुवार को 31 साल के हो गए. इतनी कम उम्र में दिग्‍गज कंपनी के मालिक बने मार्क जुकरबर्ग का जीवन काफी रोचक है. अमेरिकन प्रोग्रामर सॉफ्टवेयर डेवलपर और फेसबुक के को-फाउंडर जुकरबर्ग अपने टैलेंट के कारण पूरी दुनिया में पॉपुलर हैं. तो आइए जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़े कुछ ऐसे फैक्‍ट्स जो आपको काफी हैरान कर सकते हैं.

(1) कड़ी मेहनत के साथ फेसबुक को लीडिंग कंपनी के रूप में डेवलप करने वाले मार्क जुकरबर्ग इस समय कंपनी के CEO पद पर कार्यरत हैं. उन्हें इसके लिए सिर्फ 1 डॉलर प्रति महीना ही सैलरी मिलती है.   
(2) मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक की शुरुआत अपने एक छोटे से ग्रुप के साथ की थी. इस ग्रुप में हॉवर्ड यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट Eduardo Saverin, Andrew McCollum, Dustin Moskovitz और Chris Hughes शामिल थे. मार्क जुकरबर्ग ने इन लोगों के साथ मिलकर अपने रूम से ही इस सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट की शुरुआत की, जोकि धीरे-धीरे वर्ल्ड वाइड पॉपुलर होती चली गई.
(3) साल 2007 में फेसबुक के पॉपुलर होते ही 23 साल की उम्र में मार्क जुकरबर्ग बिलेनियर में शामिल हो गए थे.
(4) 29 जनवरी 2011 को अमेरिका के एक स्केच-कॉमेडी शो 'Saturday Night Live' में मार्क जुकरबर्ग ने सरप्राइस गेस्ट एपीयरेंस दिया था. हालांकि इसमें सबसे बड़ी खास बात यह थी कि, शो में एक एक्टर जुकरबर्ग की बॉयोपिक पर एक्ट कर रहा था. जिसका नाम था 'The Social Network'.
(5) आपको बताते चलें कि फेसबुक से मिलती जुलती एक और वेबसाइट है, जिसका नाम 'Facesmash' है. जिसे जुकरबर्ग और उनके क्लॉसमेट ने तैयार किया था. इस वेबसाइट की यह खासियत है कि, इसमें यूजर्स “hot or not” टाइप का गेम खेल सकते हैं. जिसमें दो लोगों की फोटो को कंपेयर किया जाता है.
(6) फेसबुक को जब 4 फरवरी 2004 को लॉन्च किया गया था, तो इसका असली नाम 'theFacebook' रखा गया था. जिसे बाद में चेंज करके सिर्फ 'फेसबुक' कर दिया गया.
(7) मार्क जुकरबर्ग ने अगस्त 2004 को 'Wirehog' नाम से पियर-टू-पियर फाइल शेयरिंग सर्विस को लॉन्च किया था. इस काम में Andrew McCollum, Adam D'Angelo और Sean Parker ने जुकरबर्ग का बखूबी साथ दिया था. हालांकि इस सर्विस को लॉन्च करने का मुख्य मकसद वेन चेंग द्वारा बनाई गई i2hub नाम की दूसरी सर्विस को कंपीट करना था. 'Wirehog'  का काम फेसबुक में सोशल एप्लीकेशन को क्रिएट करना होता है.
(8) अपनी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट होने के बावजूद मार्क जुकरबर्ग ने Google + और Twitter पर भी अपना एकाउंट खोल रखा है. एक समय जुकरबर्ग गूगल प्लस पर सबसे ज्यादा फालोवर्स वाले शख्स बन गए थे. इस दौरान गूगल को-फाउंडर लैरी पेज और सैरजी ब्रिन को भी पीछे छोड़ दिया था. हालांकि नवंबर 2014 में जुकरबर्ग ने 'zuck' नाम से अपना प्राइवेट टि्वटर एकाउंअ खोला था, लेकिन इसे बाद में सस्पेंड कर दिया गया.
(9) अगस्त 2013 में मार्क जुकरबर्ग ने Internet.org प्रोजेक्ट की शुरुआत की. जिसका मकसद 5 बिलियन लोगों तक इंटरनेट को पहुंचाना था. वैसे जुकरबर्ग का यह प्रोजेक्ट लोगों तक इंटरनेट की पहुंच तो दिलाएगा, साथ ही नई जॉब्स और मार्केट के भी नए दरवाजे खोलेगा.
(10) अरबों की संपत्ति के मालिक मार्क जुकरबर्ग काफी पैसा डोनेट भी करते हैं. Diaspora एक वेब सर्वर है, जिसे मार्क जुकरबर्ग ने काफी पैसा डोनेट किया था. इसके अलावा इबोला विक्टिम्स के लिए जुकरबर्ग और उनकी वाइफ Priscilla Chan ने करीब 25 मिलियन डॉलर की राशि डोनेट की थी. एक रिपोर्ट का यह भी कहना है कि, जुकरबर्ग ने न्यूयॉर्क के एक स्कूल को 100 मिलियन डॉलर की रकम दान में दी थी.

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari