अगर किसी बच्‍ची के पेट से आधा किलो बाल निकलें तो सुनने में सभी को हैरानी होगी कि बच्‍ची के पेट में आधा किलो बाल कहा से आए। पर यह बिलकुल सच है। हाल ही में यूपी की एक घटना सामने आई हैं। जिसमें एक 7 साल की बच्‍ची के पेट से ऑपरेशन के बाद डॉक्‍टर्स ने आधा किलो बाल निकाले।


ट्राइकोबेजार से पीडि़त थी बच्चीघटना यूपी के मऊ जिले की है। जहां डॉक्टरों ने बच्ची के आंत का ऑपरेशन कर आधा किलोग्राम बाल निकाले हैं। बच्ची के परिजनो ने बताया कि उसे बाल खाने की आदत सी हो गई थी। इस आदत को मेडिकल की भाषा में ट्राइकोबेजार बीमारी के नाम से जाना जाता है। लगातार बाल खाने से बच्ची को पेट में दर्द होने लगा और वह गंभीर रूप से बीमार हो गई।दस डॉक्टरों की टीम ने किया ऑपरेशनबच्ची परिजनो से छुप कर बाल खाया करती थी। परिजनों ने उसका इलाज कई डॉक्टरों के यहां करवाया लेकिन कहीं पर भी बीमारी ठीक नहीं हुई। ऐसे में उसे मऊ के शारदा नारायण अस्पताल में भर्ती कराया। 10 डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन कर बीमारी के जड़ को पकड़ा और उसके पेट से आधा किलो बाल निकाला। ऑपरेशन के बाद बच्ची अब बिल्कुल ही स्वस्थ है।

Posted By: Prabha Punj Mishra