डोनाल्ड ट्रंप जब से अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनें हैं तब से वो अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। उनके बारे में लोगों को ये तो पता है कि वो अरबपति है लेकिन उनसे जुड़ी कुछ बाते हैं जो आप नहीं जानते।



2. डोनाल्ड ट्रंप चैरिटी फाउंडेशन के बारे में आपने काफी सुना होगा। लेकिन इस फाउंडेशन में आने वाले पैसे का गलत इस्तेमाल होता है। एक रिपोर्ट के मुताबकि ट्रंप ने फाउंडेशन से करीब 20,000 डॉलर कैश निकालकर एक पेंटिंग खरीदी थी। यानी कि वह चैरिटी के पैसों को खुद पर खर्च करते हैं।

4. डोनाल्ड ट्रंप के बारे में एक बात और कही जाती हैं कि उन्होंने न्यूयार्क में गैरकानूनी रूप से रहने वाले अप्रवासियों को नौकरी दी थी। यह बात 1980 की है जब ट्रंप टॉवर का निर्माण हो रहा था तो डोनाल्ड ने कुछ गैरकानूनी अप्रवासियों को काम पर रखा था और उन्हें बहुत कम सैलरी देते थे।

6. डोनाल्ड ट्रंप को सबसे झूठा व्यक्ित भी माना जाता है। साल 2007 में एक कोर्ट केस में ट्रंप को कसम खिलाई गई थी कि वो जो बोलेंगे, सच बोलेंगे। लेकिन बाद में पुलिस छानबीन में पता चला कि ट्रंप ने जितनी बातें कहीं है उसमें से 30 बातें झूठी थीं।

8. धर्म और जाति को लेकर ट्रंप हमेशा भेदभाव करते आए हैं। अमेरिका में मुस्लिमों पर पाबंदी को लेकर वह काफी कुछ कह चुके हैं। लेकिन खुद अमेरिका में रेसिज्म को भी बढ़ाने से वह पीछे नहीं रहते। डोनाल्ड ट्रंप को कोर्ट ने एक बार 'ब्लैक' लोगों को किराए पर नहीं रखने का इल्जाम भी लग चुका है।

10. डोनाल्ड ट्रंप के पास अपना सोने की परत चढ़ा हेलीकॉप्टर है। 7 मिलियन डॉलर का सोना उन्होंने अपने एस-76 हेलीकॉप्टर पर खर्च कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप के पास सोने की परत चढ़ी मोटरसाइकिल है। इतनी विलासिता में जीना आम बात थोड़े न है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk


Source : listverse.com

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari