बॉलीवुड फिल्‍मों में शुरुआत से ही कॉमेडी का तड़का लगता रहा है जो दर्शकों को काफी पसंद भी आता है। जब बॉलीवुड में अमिताभ बच्‍चन ने दस्‍तक दी उस दौरान उनकी फिल्‍मों में कॉमेडी करने वालों की रफ्तार कुछ धीमी हुई क्‍योंकि अमिताभ खुद ही एक पूर्ण कलाकार थे। वो हर फन में माहिर थे। हम आपको आज बॉलीवुड के उन दस मशहूर कॉमेडियन के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्‍हें समय के साथ भुला दिया गया।

1- महमूद
बॉलीवुड के पहले कॉमेडियन थे उस्ताद महमूद। वो सिंगर भी थे। फिल्मों को डॉयरेक्ट भी करते थे और प्रोड्यूस भी करते थे। महमूद ने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया। उन्होंने लगातार 15 बार फिल्मफेयर बेस्ट कॉमेडियन का अवार्ड जीता।

3- जॉनी वॉकर
जॉनी वॉकर का नाम हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे चहेते और मशहूर कॉमेडियन के रुप में लिया जाता है। शराब पीने के बाद की एक्टिंग अगर कोई करता था तो वो थे जॉनी वॉकर।

5- राजू श्रीवास्तव
राजू श्रीवास्तव का नाम भारत में सफल कॉमेडियन में गिना जाता है। राजू ने कॉमेडियन के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाई। राजू को मिमिक्री किंग भी कहा जाता है। उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है।

7- लक्ष्मीकांत
लक्ष्मीकांत को 90 के दशक में कॉमेडी किंग और कॉमेडी के सुपरस्टार नामों से जाना जाता था। लक्ष्मीकांत ने बॉलीवुड में सलमान खान की फिल्म मैने प्यार किया से बॉलीवुड में डेब्यू किया था जिसके बाद उन्होंने कभी पीछें मुड़ कर नहीं देखा।

9- पेंटल
एक्टिंग टीचर बनने से पहले पेंटल एक मशहूर कॉमेडियन हुआ करते थे। पेंटल ने कई फिल्मों में यादगार किरदार अदा किए हैं। पेंटल फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीटियू्ट ऑफ इंडिया से ग्रेजुएट हैं।

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra