अगर आप स्‍मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और ज्‍यादा रुपये भी नहीं खर्च करना चाहते हैं तो ये खबर आप के लिये है। स्‍मार्टफोन कंपनियां भारत में तेजी से 4जी यूजर्स की संख्‍या बढ़ती हुई संख्‍या को देख कर ढेरों फोन लॉन्‍च कर रही है। साल 2016 के दौरान स्‍मार्टफोन का यूजर बेस 30 करोड़ था। रि‍लायंस जि‍यो की ओर से फ्री 4जी डाटा देने की वजह से अचानक इसका यूजर बेस भी बढ़ गया है। हम आप को दस सबसे सस्‍ते स्‍मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं।


वीडियोकॉन ग्राफिट 1 वी45ईडीवीडियोकॉन ग्राफिट 1 वी 45 ईडी में 4.5 इंच डिस्प्ले के साथक्वाड कोर प्रोसेसर। बात रैम की हो तो 1जीबी रैम के साथ 8जीबी इंटरनल स्टोरेज। 5एमपी रीयर कैमरा और 3.2एमपी का सेल्फी कैमरा। फोन में 2,000 एमएच की बैटरी मात्र 5,999 रुपए में। इनटेक्स एक्वा सिक्युरभारतीस बाजार में इनटेक्स ने बहुत कम समय में अच्छी मार्केट तैयार कर ली है। 6,999 रुपये की रेंज में 4.5 इंच का एफडब्लूवीजीए डिस्प्ले 1गीगा हर्टज  क्वाड कोर मीडिया टेक प्रोसेसर। 1जीबी रैम 8जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 32जीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज है। 5 एमपी रीयर कैमरे के साथ 2 एमपी फ्रंट कैमरा विद एलईडी फ्लैश है। फोन में 1900 एमएच की बैटरी है। इनटेक्स क्लाउंड स्ट्रिंग वी 2.0


इनटेक्स ने 6,499 रुपये में कमाल का फोन लॉन्च किया है। 5 इंच डिस्प्ले के साथ फोन में 1.3गीगाहर्टज क्वाड कोर कोरटेक्स ए7 प्रोसेसर है। फोन में  2जीबी रैम और16जीबी इंटरनल स्टोरेज है। फोन का रीयर कैमरा 8 एमपी और फ्रंट कैमरा 5 एमपी का है। फोन में 2,200एमएच की बैटरी है। कार्बन ओरा

कार्बन ओरा की कीमत मात्र 3,777 रुपये है। कार्बन ओरा में 5 इंच डिस्प्ले के साथ 1.2गीगा हर्टज क्वाड कोर स्प्रेडट्रम प्रोसेसर है। फोन में 1जीबी रैम 8जीबी इंटरनल स्टोरेज है जो 32जीबी तक एक्सपेंडेबल है। फोन में 5एमपी रीयर और 2एमपी फ्रंट कैमरा है। फोन में 2,000 एमएच की बैटरी है। रिलायंस एलवाईएफ फ्लेम 3 2,999 रुपए में रिलायंस ने अपना रिलायंस एलवाईएफ फ्लेम 3 लॉन्च किया है। फोन में 4 इंच डिस्प्ले के साथ 1.5 गीगाहर्टज क्वाड कोर प्रोसेसर है। फोन  एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। फोन में 512 एमबी रैम और जीबीब इंटरनल स्टोरेज जो 32जीबी तक एक्सपेंडेबल है। फोन में 1700 एमएच की बैटरी है। फोन का कैमरा 5 एमपी और सेल्फी कैमरा 2 एमपी का है।

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra