एक अप्रैल 2017 से बीएस 3 वाहनों की बिक्री पर रोक लग गई है। नए एमिशन नॉर्म्स के चलते सभी कंपनियां सिर्फ बीएस 4 वाले दोपहिया या चारपहिया वाहन बेच सकेंगी। तो आइए बताते हैं आपके पास कौन से वाहन खरीदने की है सुविधा जोकि नए इंजन के साथ मार्केट में उपलब्ध हैं।
2. सुजुकी लेट्स :सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपने लेट्स स्कूटर और हयात ईपी मोटरसाइकिल मॉडल्स के वर्जन को बीएस-4 इंजन के साथ लॉन्च किया है। जिनकी कीमत 47,272 और 52,754 रुपये है। 4. सुजुकी एक्सेस 125 :नए 2017 सुजुकी एक्सेस 125 को नई मैटेलिक सोनिक सिल्वर कलर के साथ पेश किया गया। इसकी कीमत 54,302 रुपए से 57,615 रुपए है।6. होंडा सीबी शाइन एसपी :होंडा ने इस साल नई सीबी शाइन एसपी को भारत में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 60,914 रुपए है। नए मॉडल में बीएस-4 इंजन के साथ ऑटोमैटिक हैडलैम्प ऑन फैसेलिटी भी है।8. हीरो सुपर स्पलेंडर आई3एस :
हीरो कंपनी ने अपनी नई सुपर स्पलेंडर को भी लॉन्च कर दिया है। सुपर स्पलेंडर आई3एस 2017 मॉडल में आपको बीएस 4 इंजन मिलेगा। इसकी कीमत 55 हजार रुपये के आसपास है।10. बजाज पल्सर :बजाज ऑटो पहली टू-व्हीलर कंपनी है जिसने अपने पूरे पोर्टफोलियो को अपग्रेड कर लिया है। इसके सारे मॉडल्स बीएस-4 एमिशन नॉर्म्स के साथ पेश किए गए हैं।
10 प्वाइंट में समझें बीएस-3 से बीएस-4 तक, 1 अप्रैल से देश में बिकेंगे सिर्फ बीएस-4 वाहन
Business News inextlive from Business News Desk
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari