ऑस्कर के 10 ऐसे मौके, जिन्होंने चौंका कर रख दिया फिल्म जानकारों को भी
1 . बात करते हैं 1939 की। ये वो समय था जब क्लार्क गेबल को 'गोन विद द वाइंड' और जिमी स्टेवर्ट को 'मि. स्मिथ गोज टू' की भूमिका के लिए तमाम फिल्म विशेषज्ञ तय माने हुए थे। वहीं इस साल 'गुडबाय मि. चिप्स' के लिए रोबर्ट जोनेट को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। उस वक्त फिल्म विशेषज्ञों को इस फैसले ने चौंका कर रख दिया। 1940 में जिमी स्टेवर्ट के एक कमजोर किरदार के लिए उनको अवार्ड मिला। इस बात को बीते गुजरे साल की गलती को ढकने की एक कोशिश माना गया।