आ गया वो दिन जब घोषणा होगी इस साल के ऑस्‍कर अवॉर्ड्स की। 28 फरवरी को इस बार के 88वें ऑस्‍कर अवॉर्ड दिए जाएंगे। फिल्‍मी दुनिया में इस अवॉर्ड की बेहद खास जगह होती है। हर कलाकार का सपना होता है इस अवॉर्ड को पाना। वहीं आपको बता दें कि इस अवॉर्ड्स के दौरान कई ऐसे मौके आए जब किसी कलाकार का नाम अवॉर्ड में न हो या किसी का अचानक से उसमें होना सबको चौंका गया। आइए बात करें 10 ऐसे मौकों की जब ऑस्‍कर के ऐसे चुनाव ने सबको एकसाथ चौंका कर रख दिया।

1 . बात करते हैं 1939 की। ये वो समय था जब क्लार्क गेबल को 'गोन विद द वाइंड' और जिमी स्टेवर्ट को 'मि. स्मिथ गोज टू' की भूमिका के लिए तमाम फिल्म विशेषज्ञ तय माने हुए थे। वहीं इस साल 'गुडबाय मि. चिप्स' के लिए रोबर्ट जोनेट को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। उस वक्त फिल्म विशेषज्ञों को इस फैसले ने चौंका कर रख दिया। 1940 में जिमी स्टेवर्ट के एक कमजोर किरदार के लिए उनको अवार्ड मिला। इस बात को बीते गुजरे साल की गलती को ढकने की एक कोशिश माना गया।

inextlive from Hollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma