माराडोना से आगे
अर्जेंटीना फुटबाल टीम के फॉरवर्ड खिलाड़ी और कैप्टन लियोनेल मेसी ब्राजील में जारी फीफा वर्ल्ड कप में बुधवार को जब अपनी टीम की ओर से नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलने उतरेंगे तो वो अपने हमवतन और पूर्व दिग्गज डिएगो माराडोना का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. मेस्सी इस मैच के साथ ही दिग्गज माराडोना से अधिक अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाकर माराडोना से आगे निकल जाएंगे.
किसने खेले कितने मैच
अभी तक इटली के इंटर मिलान के उपाध्यक्ष जेवियर जेनेटी ने अर्जेंटीना के लिए सबसे ज्यादा 145 मैच खेले हैं, उनके बाद रॉबटरे एला ने 115 मैच, डिएगो सिमोन ने 106 मैच, जेवियर मास्केरानो ने 103 मैच और ऑस्कर रुगेरी ने 97 मैच खेले हैं. वहीं समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक बेल्जियम और अर्जेंटीना के बीच खेला गया फीफा वर्ल्ड कप का क्वार्टर फाइनल मुकाबला मेसी का 91वां अंतर्राष्ट्रीय मैच था और इस मैच में अर्जेंटीना ने 1-0 से जीत हासिल की था.
सबसे ज्यादा गोल दागे
ब्राजील में जारी फीफा वर्ल्ड कप 2014 में मेसी ने अब तक चार गोल दागे हैं. टूर्नामेंट में गोल करने के मामले में वो तीसरे स्थान पर हैं और गोल्डन बूट के दावेदार भी हैं. वर्ल्ड कप के इतिहास में अर्जेंटीना की ओर से सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में मेसी पांचवें पायदान पर हैं. वहीं अर्जेंटीना की ओर से मेसी ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में अब तक 42 गोल किए हैं और वो दूसरे स्थान पर हैं. अर्जेंटीना की ओर से सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड गैब्रियल बाटिस्टुटा के नाम है.