IVRS से कराएं घर बैठे मोबाइल को आधार से लिंक
इस प्रक्रिया के द्वारा आप घर बैठे अपने मोबाइल नंबर को आधार नंबर से लिंक करा सकते हैं। सबसे पहले आपको संबंधित मोबाइल कंपनी के दिए नंबर पर कॉल करना होगा। अपनी पसंद की भाषा चुनने के बाद आपको अपना आधार नंबर बताना होगा। आधार नंबर वेरीफाई होने के बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा। ओटीपी इंटर करने के बाद 24 घंटे में आपका मोबाइल नंबर आधार नंबर से लिंक हो जाएगा। इस प्रक्रिया के लिए जरूरी है कि कोई एक मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड में दिया गया है। यदि आपने आधार बनवाते टाइम अपने पते के साथ कोई मोबाइल नंबर नहीं दिया है तो आप इस सुविधा का फायदा नहीं उठा सकेंगे।
अब आपके मकान का भी बनेगा आधार, 6 डिजिट का होगा अपके घर का पता
सीनियर सिटीजन या दिव्यांग के लिए आसान प्रक्रिया
दिव्यांग या 70 वर्ष की उम्र पार कर चुके बुजुर्गों के लिए डॉट ने मोबाइल कंपनियों को आसान प्रक्रिया अपनाने को कहा है। यदि वे किसी वजह से बॉयोमीट्रिक अथेंटिकेशन देने में असमर्थ हैं तो दूसरे वैकल्पिक माध्यम जैसे आईवीआरएस सहित अन्य विकल्पों के जरिए उनका री-वैरिफिकेशन कराया जाए। मोबाइल कंपनियां उनके घर जाकर या नजदीक कैंप लगाकर भी री-वैरिफिकेशन कर सकती हैं। वहां उनका प्रतिनिधि डिवाइस लेकर वैरिफिकेशन कर सकता है। देखने में आया है कि कंपनियों ने जगह-जगह कैंप लगाकर आसपास के ऐसे लोगों के मोबाइल नंबर का री-वैरिफिकेशन भी शुरू कर दिया है।
आधार से सिम लिंक करने घर आएगी कंपनी, जानें मोबाइल सिम को आधार से लिंक करने के 3 तरीके
बिना आधार वाले NRI कस्टमर के लिए भी व्यवस्था
जो भारतीय ज्यादातर विदेशों में रहते हैं और उन्होंने अपना आधार कार्ड नहीं बनवाया है तो उनके लिए डॉट ने अलग प्रक्रिया अपनाने को कहा है। ऐसे एनआरआई जिनके पास आधार कार्ड नहीं है या वे इसके लिए पात्र नहीं है ऐसे लोग अपने नजदीकी मोबाइल ऑपरेटर के रिटेल आउटलेट्स पर जाएं। वहां अपने पासपोर्ट की डिटेल जमा कराके अपने मोबाइल नंबर का री-वैरिफिकेशन करा सकते हैं।
घर बैठे ऐसे कर पाएंगे मोबाइल नंबर को आधार से लिंक
सामान्य कस्टमर के लिए ऐसी है व्यवस्था
जिन कस्टमर का कोई एक मोबाइल नंबर आधार बनवाते टाइम पते के साथ दिया गया था वे घर बैठे आईवीआरएस प्रक्रिया के तहत अपने मोबाइल नंबर को आधार नंबर से लिंक करवा सकेंगे। ऐसे कस्टमर जिन्होंने अपने आधार कार्ड बनवाते टाइम पता के साथ मोबाइल नंबर नहीं दिया था वे नजदीकी मोबाइल ऑपरेटर के रिटेल आउटलेट पर जाकर मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करवा सकेंगे। इसके लिए वहां उन्हें बॉयोमिट्रिक अथेंटिकेशन करना होगा।
आधार से जुड़ी ये तारीखें याद कर लीजिए नहीं तो होगी बड़ी परेशानी
Business News inextlive from Business News Desk