1 . उमर अकमल (पाकिस्तान)

टी-20 मैच में अकमल सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। अपने कॅरियर में वह अब तक 24वीं बार जीरो पर आउट हुए हैं। वहीं इससे भी ज्यादा बड़ी और शर्मनाक बात ये है कि बीते तीन दिनों में वह लगातार 2 बार जीरो पर आउट हुए हैं।  

क्रिकेटर्स जिनके नाम हुआ रिकॉर्ड जिसे कोई बनाना नहीं चाहता

2 . हर्शल गिब्स (दक्षिण अफ्रीका)

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने अपने कॅरियर में अब तक 167 इनिंग्स खेली हैं। इस इनिंग में इन्होंने 23 बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड बनाया है।

क्रिकेटर्स जिनके नाम हुआ रिकॉर्ड जिसे कोई बनाना नहीं चाहता

3 . तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका)

श्रीलंकाई क्रिकेटर भी इस कतार में शामिल हैं। अपने कॅरियर की 217 इनिंग्स में वह 23 बार डक आउट हुए।

क्रिकेटर्स जिनके नाम हुआ रिकॉर्ड जिसे कोई बनाना नहीं चाहता

4 . ड्वेन स्मिथ (वेस्ट इंडीज)

वेस्ट इंडीज के बल्लेबाल ड्वेन स्मिथ के नाम भी ऐसा ही एक रिकॉर्ड रहा। ये रिकॉर्ड है कॅरियर की 270 इनिंग्स में 23 बार जीरो पर आउट होने का।

क्रिकेटर्स जिनके नाम हुआ रिकॉर्ड जिसे कोई बनाना नहीं चाहता

5 . लेंडिल सिमंस (वेस्ट इंडीज)

मिलिए, इस कतार में खड़े वेस्ट इंडीज के एक और खिलाड़ी से। ये हैं बल्लेबाज लेंडिल सिमंस। सिमंस ने अपने कॅरियर की 178 इनिंग्स में 20 बार जीरों पर आउट होने का रिकॉर्ड बनाया है।

क्रिकेटर्स जिनके नाम हुआ रिकॉर्ड जिसे कोई बनाना नहीं चाहता

6 . ल्यूक राइट (इंग्लैंड)

टीम इंग्लैंड के खिलाड़ी भी इस रिकॉर्ड में शामिल हैं। ये हैं बल्लेबाज ल्यूक राइट। ल्यूक ने अपने कॅरियर की 254 इनिंग्स खेलीं। इन इनिंग्स में इन्होंने 20 बार डक आउट होने का रिकॉर्ड बनाया है।

क्रिकेटर्स जिनके नाम हुआ रिकॉर्ड जिसे कोई बनाना नहीं चाहता

7 . थिसारा परेरा (श्रीलंका)

श्रीलंकाई टीम का एक और खिलाड़ी इस रिकॉर्ड पर कब्जा जमाए हुए है। ये हैं थिसारा परेरा। थिसारा ने अब तक की 162 इनिंग्स में 18 बार डक आउट होने का रिकॉर्ड बनाया है।

क्रिकेटर्स जिनके नाम हुआ रिकॉर्ड जिसे कोई बनाना नहीं चाहता

8 . गौतम गंभीर (भारत)

भारत भी इस रिकॉर्ड में कहीं ज्यादा पीछे नहीं है। इंडियन क्रिकेट टीम के बल्लेबाज गौतम गंभीर के नाम अब तक की 213 इनिंग्स में 18 बार डक आउट होने का रिकॉर्ड है।

क्रिकेटर्स जिनके नाम हुआ रिकॉर्ड जिसे कोई बनाना नहीं चाहता

9 . जीतन पटेल (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड की टीम के बल्लेबाज जीतन पटेल भी इनमें से एक हैं। कॅरियर की 68 इनिंग्स में इन्होंने अब तक 17 बार डक आउट होने के रिकॉर्ड को खींचा है।

क्रिकेटर्स जिनके नाम हुआ रिकॉर्ड जिसे कोई बनाना नहीं चाहता

10 . हरभजन सिंह (भारत)

इस रिकॉर्ड में एक और भारतीय खिलाड़ी से आपको रूबरू कराएं। ये हैं हरभजन सिंह। भज्जी ने टी-20 मैच में 17 बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड बनाया है।

क्रिकेटर्स जिनके नाम हुआ रिकॉर्ड जिसे कोई बनाना नहीं चाहता

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk