एडिट से होता खेल
एक न्यूज साइट की रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक पर एक बड़ा घोटालेबाजों का ग्रुप सक्रिय है। जो फेसबुक यूजर्स के लाइक व कमेंट का गलत इस्तेमाल कर रहा है। इसके निशाने पर खास पॉपुलर लोग होते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि भला आपके लाइक कमेंट का ये मिसयूज कैसे कर सकते हैं क्योंकि वो तो आप ही करते हैं। इसके अलावा आप काफी पढ़कर पोस्ट पर लाइक करते हैं फिर ऐसा कैसे हो सकता है। यह काफी तेजी से हो रहा है। फेसबुक पर सक्रिय घोटालेबाज पहले किसी अच्छे पोस्ट को फेसबुक पर डालते हैं। जिनमें सोशल व इमोशनल पोस्ट शामिल होते हैं। इसके बाद जब इस पर उन्हें बड़ी संख्या में प्रतिष्ठित लोगों के लाइक व कमेंट मिल जाते हैं तब ये उस पोस्ट को एडिट करते हैं।
बैड इमेज बनाते
पोस्ट एडिट होने के बाद उस बाद में वे गंदे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। उसमें न्यूड इमेज आदि भी लगा देते हैं। इसके अलावा और भी बैड एक्टिविटी से उसे पेश करते हैं। ऐसे में पहले से उसमें बड़ी संख्या में आए लाइक कमेंट अब उसकी एडिट वाली पोस्ट पर भी दिखते हैं। इससे आपकी इमेज पर बुरा प्रभाव पड़ता है। फेसबुक पर कई सारे रिलेटिव, फ्रेंड व फैमिली मेंबर भी उसमें एड होते हैं। जिससे लाइक करने वाले यूजर्स की एक बैड इमेज बनकर सामने आती है कि वह कैसी अजीबोगरीब पोस्ट को लाइक करते हैं। जबकि लाइक व कमेंट करने वाले यूजर्स को इस बात की भनक भी नहीं होती है कि उसने किन शब्दों पर लाइक किया था और अब वहां पर कैसे शब्द डाल दिए गए हैं। इसके बाद ये घोटालेबाज लाइक व कमेंट करने वाले लोगों को अपने जाल में फंसाने का प्रयास करते हैं।Technology News inextlive from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk