1 . माई नेम इज खान
'माई नेम इज खान'। शाहरूख खान इस फिल्म में एस्पर्जर नाम की बीमारी से पीड़ित थे। बता दें कि जिन बच्चों में ये रोग होता है उनका विकास अन्य बच्चों की अपेक्षा असामान्य होता है। वहीं दिमाग जरूर बहुत तेज होता है।
2 . तारे जमीन पर
इस फिल्म के बाद से नन्हे दर्शील सफारी बॉलीवुड में बेहद पॉपुलर हो गए थे। फिल्म में बाल कलाकार के रूप में दर्शील डिस्लेक्सिया नाम की बीमारी से पीड़ित होते हैं। इस बीमारी में उनको आसान चीजें भी मुश्किल जान पड़ती हैं। चीजों को समझने में रोगी को बहुत समय लग जाता है। काफी मुश्किलों के बाद उनकी ये बीमारी उनके टीचर का रोल प्ले कर रहे आमिर खान को समझ में आती है।
3 . पा
'पा'। बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन इस फिल्म में एक 13 साल के बच्चे की भूमिका में नजर आए हैं। ऐसा बच्चा जो प्रोजेरिया (एक ऐसा रोग है जिसमें कम उम्र के बच्चों में भी बुढ़ापे के लक्षण दिखने लगते हैं) से पीड़ित था।
4 . मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ
बॉलीवुड एक्ट्रेस काल्कि कोचलिन की इस फिल्म में उन्हें सेरब्रल पॉल्जी (मस्तिष्क पक्षाघात) नाम की बीमारी होती है। इस बीमारी में सामान्य चीजों को करने में भी मरीज को बहुत दिक्कतें आती हैं।
5 . फिर मिलेंगे
फिल्म 'फिर मिलेंगे' में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी ने एचआईवी एड्स से पीड़ित मरीजों की भूमिका निभाई है। फिल्म पूरी तरह से इसी के इर्द-गिर्द घूमती है।
6 . यू मी और हम
बॉलीवुड की इस फिल्म में काजोल ने भी अल्जाइमर पीड़ित रोगी की भूमिका निभाई है। फिल्म 'ब्लैक' के बाद ये फिल्म आई थी और काफी चर्चा में भी रही थी।
7 . गुजारिश
रितिक रोशन और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म 'गुजारिश' में रितिक को क्वाड्रोप्लेजिया नाम की बीमारी है। इस बीमारी में बिना किसी की मदद के वह हिल-डुल भी नहीं सकता। इस बीमारी में इंसान पूरी तरह से पैरालाइज्ड हो जाता है।
8 . ब्लैक
बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'ब्लैक' में अमिताभ बच्चन ने अल्जाइमर पीड़ित रोगी का किरदार निभाया है। इस बीमारी में दिमाग के सेल्स डैमेज हो जाते हैं। नतीजन उन्हें भूलने की बीमारी हो जाती है।
9 . बर्फी
प्रियंका चोपड़ा और रणबीर कपूर स्टारर इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ऑस्टिस्टिक लड़की यानी ऑटिज्म नाम की बीमारी से पीड़ित थीं। ऑटिज्म एक मानसिक बीमारी है, जिसके लक्षण बचपन से ही नजर आने लग जाते हैं। इस रोग से पीड़ित बच्चों का विकास तुलनात्मक रूप से धीरे होता है।
10 . गजनी
आमिर खान स्टारर फिल्म में आमिर खान ने एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाई थी, जिसे ऐंटरोग्रेड एमेंसिया नाम की बीमरी थी। इसका मतलब था कुछ-कुछ अंतराल में भूलने की बीमारी। एमेंसिया बीमारी में 15 मिनट पहले घटी सभी घटनाएं इंसान की याददाश्त से कुछ पल के लिए मिट जाती हैं।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk