मुंबई (एएनआई)। पाॅलिसी होल्डर्स और कर्मचारियों की वजह से सब्सक्रिप्शन में तेजी आई। पाॅलिसी होल्डर्स वर्ग में आवेदन कुछ ही घंटों में पूरा हो गया। यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ है। दोपहर 12.25 बजे के करीब पाॅलिसी होल्डर्स 1.05 गुना सब्सक्राइब्ड हो चुका था। 50 प्रतिशत से ज्यादा शेयर कर्मचारियों के लिए रिजर्व किए गए थे। दोपहर 12.25 बजे तक इस वर्ग में भी आवेदन पूरा हो गया जबकि रिटेल वर्ग में इस समय तक तकरीबन 33 प्रतिशत ही सब्सक्राइब हो सका।

9 मई तक खुले रहेगा आईपीओ

हालांकि नाॅन इंस्टीट्यूशन वर्ग में मांग कम रही। इस वर्ग में काॅरपोरेट, व्यक्तिगत और अन्यों ने मात्र 6 प्रतिशत ही आवेदन किए। पहले दो घंटों में करीब 31 प्रतिशत आवेदन किए गए। देश के सबसे बड़े आईपीओ में पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 9 मई तक आवेदन किया जा सकेगा। एलआईसी ने आईपीओ के लिए प्राइज बैंड 902 से 949 रुपये प्रति शेयर रखा है। पाॅलिसी होल्डर्स के लिए प्रति शेयर 60 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं रिटेल इन्वेस्टर्स को भी प्रति शेयर 45 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा।

कर्मचारियों व पाॅलिसी होल्डर्स के लिए अलग वर्ग

आईपीओ पूरी तरह से बिक्री के लिए रखा गया है। 22.13 करोड़ शेयर बिक्री के लिए रखा गया है। इनमें से 5.93 करोड़ शेयर एंकर इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व किया गया है। कर्मचारियों के लिए 1.58 मिलियन शेयर रिजर्व करके एक वर्ग बनाया गया है। वहीं पाॅलिसी होल्डर्स के लिए 22.14 मिलियन शेयर रिजर्व करके एक अलग वर्ग बनाया गया है।

Business News inextlive from Business News Desk