एलजी ने कर्व्ड डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन एलजी जी फ्लेक्स को प्रेजेंट कर दिया है. एलजी जी फ्लेक्स में मिल रहा है 1280x720 पिक्सल्स रिजॉलूशन के साथ 6 इंच का हाईडेफिनिशन डिस्प्ले. इसमें है 2.26 गीगाहर्ट्ज क्वैड-कोर स्नैपड्रैगन 800 प्रोसेसर, 450 मेगाहर्ट्ज एड्रिनो 330 जीपीयू (ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट) और 2 जीबी रैम. यह एंड्रोइड 4.2.2 जेली बीन पर काम करता है.
इस फोन में 13मेगापिक्सल्स रियर कैमरा और 2.1 मेगापिक्सल्स फ्रंट फेसिंग कैमरा है. इस फोन की 3,500एमएएच बैटरी है. एलजी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन एलजी जी2 की तरह इस फोन में भी पावर और वॉल्यूम बटन पीछे की तरफ दिए गए हैं.
इस फोन की इंटरनल मेमोरी 32 जीबी है. 177 ग्राम के इस फोन के डाइमेंशंस हैं (लेंथ, ब्रेथ और थिकनेस) 160.5 x 81.6 x 7.9 - 8.7 एमएम . प्रेस रिलीज़ के अकार्डिंग एलजी जी फ्लेक्स के पीछे एक 'सेल्फ-हीलिंग' कोटिंग की गई है, जिससे इस पर लगने वाले स्क्रैच मिनटों में खुद ही ठीक हो जाएंगे.
इससे पहले सैमसंग ने पहला कर्व्ड डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन सैमसंग गैलक्सी राउंड प्रेजेंट किया था. हालांकि सैमसंग गैलक्सी राउंड में कर्व राइट-लेफ्ट है, जबकि एलजी जी फ्लेक्स में कर्व ऊपर से नीचे है, यानि वर्टिकल कर्व है.
इस फोन में 4जी एलटीई-ए, ब्लूटूथ 4.0, यूएसबी 3.0, एनएफसी और वाई-फाई जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शंस इंक्लूडेड हैं. यह टाइटन सिल्वर कलर में अवेलेबल है.
Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive