फोन की खासियत
फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो LG F60 स्मार्टफोन पर आपको मिलेगा 480 x 800 पिक्सल्स रेजोल्यूशन के साथ 4.5 इंच का WVGA डिस्प्ले. फोन को पावर दे रहा है 1.2GHz क्वालकम क्वाडकोर प्रोसेसर. मैमोरी के लिये फोन पर 1GB की रैम दी गई है. इसी के साथ इसपर 4GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये 32GB तक एक्सपेंड भी किया जा सकता है.

कैसा होगा कैमरा
फोटो क्लिक करने के लिये फोन पर 5 मेगापिक्सल्स का रियर कैमरा और 1.3 मेगापिक्सल्स का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. फोन आपको मिलेगा डुअल सिम की सुविधा के साथ, जिसपर 2100 mAh की नॉन-रिमूवेबल बैट्री सपोर्ट करेगी.     

ओएस पर एक नजर
हैंडसेट को मेज़र करें तो 127.5 x 67.9 x 10.6 mm के साथ इसका वजन है 129.6 ग्राम. फोन 4.4.2 एंड्रॉयड के ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है. LG के इस F60 स्मार्टफोन को कई तरह के मैन्युफेक्चरर्स के चैलेंज का सामना करना पड़ेगा. इन मैन्युफेक्चरर्स में Xiaomi Redmi Note 4G, Lenovo A6000 और Yu Yureka शामिल हैं.

फोन के स्पेसिफिकेंशंस 

Model

LG F60

Sim

Dual SIM

Display

4.5 inch display 480x800 pixels resolution

Memory

1 GB RAM, 4GB internal storage expandable upto 32 GB using microSD card slot


Connectivity

WiFi, Bluetooth, GPS,USB

Camera

5-megapixel rear camera, 1.3-megapixel front camera

OS

Android 4.4.2

CPU

1.2GHz processor

GPU

-

Battery

2100mAh battery

Price

14,200 /-

Hindi News from Technology News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk