कैमरा होगा मैन फीचर
बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के नए स्मार्टफोन जी4 को लांच कर दिया है। इस डिवाइस को एलजी की जी सीरीज के तहत लांच किया गया है। अगर इस स्मार्टफोन के सबसे खास फीचर की बात की जाए तो वह फीचर इस स्मार्टफोन का 16 मेगापिक्सल कैमरा होगा। ज्ञात हो कि यह फोन एलजी के जी3 फोन की अगली कड़ी है। कंपनी ने फोन को 51000 रुपये पर लांच किया है जो इसे आम स्मार्टफोन यूजर्स की पहुंच से बाहर करते हैं।
फोन में और क्या है खास
एलजी के मैनेजिंग डायरेक्टर सून क्वोन ने बताया कि इस फोन को इंडिया में लांच करके कंपनी बहुत की गौरवांवित महसूस कर रही है। अगर स्पीड की बात करें तो 1.8 GHz क्वार्ड कोर प्रोसेसर और 64-bit हेक्सा कोर प्रोसेसर लगाया गया है। अच्छी बफरिंग स्पीड के लिए 3 जीबी रैम लगाई गई है। यह स्मार्टफोन Android के लेटेस्ट वर्जन लॉलीपॉप 5.1 से अपडेटेड है। इसके साथ ही 32 जीबी की ‘इंटरनल मेमोरी’ भी मौजूद है, जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड से 128 जीबी तक एक्सपेंड कर सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, जीपीएस और ब्लू टूथ की भी सुविधा मिलेगा। फोन में 3000mAh की बैटरी है।
Hindi News from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk