डिजाइन और लुक
जी3, जी2 का एक ही एक रिफाइंड और बेहतर लुक देता है. डिस्प्ले साइज 5.5 इंच है जोकि लार्ज माना जा सकता है. लेकिन एलजी ने फोन के डाइमेंशंस को पांच इंच के करीब ही रखा है जिसकी तारीफ की जानी चाहिए. यह इंडिया में ऐसा दूसरा स्मार्टफोन है जिसमें अल्ट्रा एच डी 2560 x 1440 रिजोल्यूशन है.पिक्सेल काउंट 34ppi है. फोन में IPS LCD डिस्प्ले है जिससे इसकी स्क्रीन धूप में भी विजिबल होगा. यानी फोन में ब्राइटनेस काफी अच्छी है. फोन का लुक और डिजाइन एलेगेंट और स्टनिंग है. यह हमें एचटीसी के एम2 की याद दिलाता है. इसके साथ ही इसका बैक मेटलिक लुक इसे और भी खूबसूरत बनाता है. इसका बैक साइड रिमूवेबल है और बैट्री भी आसानी से निकाली जा सकती है. इसके अलावा इसमें साइट बटन ढूंढना भी ज्यादा आसान है.
फीचर्स
एजी3 का यूजर इंटरफेस भी बहुत अपीलींग और एस्थेटिक है. इसमें अपनी पर्सनल फाइल्स को गैलरी में लॉक किया जा सकते है जिससे कि सिर्फ आप उन्हें देख सकें. स्मार्ट क्लीनींग ऑप्शन अनवॉन्टेड टेम्परेरी फाइल्स और स्टोरेज से छुटकारा दिलाने में मददगार साबित होगा. जी3 में Qualcomm Snapdragon 801 चिपसेट और 3जीबी या 2जीबी रैम है (डिपेंडिंग ऑन द मॉडल).
मीडिया
जी3 का रिडिजाइंड प्लेयर का लुक स्मूद और स्लिपरी है. यह यूज करनें में ज्यादा ईजी और प्लेजेंट है. इसमें प्लेबैक की स्पीड और पिच एडजेस्ट करने का ऑप्शन भी है. विडियो प्लेयर एक्सेलेंट है. फोन में कोई सेपरेट विडियो प्लेयर एप नही हैं लेकिन आप डाइरेक्ट गैलरी से निडियो सॉर्ट कर सकते हैं.
कनेक्टिविटी
जी3 4G LTE को सपोर्ट करता है. इसके साथ ही क्वैड बैंड 3जी और 2जी भी है. इसके अलावा ब्ल्यूटूथ v4.0, वाईफाई, वायरलेस चार्जिंग, यूएसबी ओटीजी हैं. फोन में आपको ThinkFree Viewer और कुछ ऐडेड सिक्योरिटी फीचर्स जैसे McAfee Security मिलेंगे. एलजी स्मार्ट वर्ल्ड ऐप के जरिए आपको कुछ और एलजी ऐप मिलेंगे.
कैमरा
13 मेगापिक्सेल का OIS कैमरा है जिसमें कई नए और बेहतर फीचर्स ऐड हुए हैं. कैमरे में लेजर गाइडेड ऑटोफोकस है जोकि ऑब्जेक्ट में फोकस को बहुत जल्दी लॉक कर देता है. इसकी लो-लाइट परफॉर्मेंस भी Galaxy S5 और Xperia Z2 से बेटर है जो इसे एचटीसी एम2 के करीब लाती है.
बैट्री लाइफ
आपको यह जानकर खुशी होगी कि यह फोन ज्यादा बैट्री भी नहीं लेता. जी3 की बैट्री 3000 mAh की है. इसे आप पूरे दिन इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि इसकी बैट्री लाइफ जी2 के जितनी अच्छी नहीं है लेकिन इसे बुरा भी नहीं कहा जा सकता.
प्राइस और वर्डिक्ट
इंडिया में एलजी जी3 की कीमत 49,999 (3जीबी रैम) और 47,990(2जीबी रैम) है. फोन के फीचर्स रॉक-सॉलिड हैं. एलेगेंट डिजाइन और हाई बिल्ड क्वालिटी इसे रेकमेंडेबल बनाती है. अगर आप बेहतरीन कैमरे, 4जी और प्रीमियम लुक के लिए 48000-50000 तक खर्च कर सकते हैं तो यह फोन आपके लिए है.
Technology News inextlive from Technology News Desk