5.5 इंच की है डिस्प्ले
एलजी कंपनी ने अपने इस नये स्मार्टफोन G Flex2 में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है. इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्ट लॉलीपॉप ओएस मिलेगा. इसके अलावा अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 2.0GHz का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा. G Flex2 में आपको 2जीबी की रैम मिलेगी. वहीं अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमारी और 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा मिलेगी.
13 एमपी का रियर कैमरा
एलजी कंपनी ने अपने इस नये हैंडसेट G Flex2 में 13एमपी का रियर कैमरा दिया है, जिसमें की ऑटोफोकस होगा. वहीं इसमें आपको 2.1एमपी का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा. अगर कनेक्टिविटी की बात की जाये तो G Flex2 में आपको 4जी, 3जी, GPRS/ EDGE, ब्लूटूथ, वाई-फाई आदि की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा बैटरी बैक-अप में भी यह फोन काफी बेहतरीन है. इसमें आपको 3000mAH की बैटरी मिलेगी. फिलहाल इसके कलर वैरिएंट पर बात करें तो इसमें आपको Platinum Silver और Flamenco Red कलर मिलेगा.
स्पेसिफिकेशन:-
Model | LG G Flex2 |
Sim | Micro SIM |
Display | 5.5-inch (1080 × 1920 pixels) Curved P-OLED capacitive touchscreen |
Memory | RAM 2GB, ROM 16GB, External Card upto 32GB |
Connectivity | GPRS, EDGE, 4G, 3G, Wifi, Bluetooth, USB |
Camera | Front- 2.1, Rear – 13MP with Flash |
OS | Android OS, v5.0.1 (Lollipop) |
CPU | Quad-core 1.5 GHz Cortex-A53 & Quad-core 2 GHz Cortex-A57 |
GPU | Adreno 430 |
Battery | 3000mAH Battery |
Price | Rs. 54,990 |
Hindi News from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk