1 . स्टार किड्स में एक हैं एक्ट्रेस सोनम कपूर। फिल्म 'नीरजा' से अपनी एक्टिंग के झंडे गाड़ने वाली सोनम के बारे में ये बात तो बहुत से लोग जानते होंगे कि एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले उन्होंने फिल्म 'ब्लैक' में निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया। अब यहां आपको उनके बारे में एक और चौंकाने वाली बात बताते हैं। वह ये कि इससे भी पहले 15 साल की उम्र में वह बतौर वेट्रेस भी काम कर चुकी हैं।
2 . मॉडलिंग और एक्टिंग में पांव जमाने से पहले जॉन अब्राहम कभी एमबीए होल्डर हुआ करते थे। एमबीए करने के बाद इन्होंने नेक्सस इंटरप्राइजेज के लिए बतौर मीडिया प्लानर काम किया।
3 . एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के लिए मुंबई आने से पहले आर माधवन लोगों को पब्लिक स्पीकिंग और पर्सनालिटी डेवलपमेंट स्किल का कोर्स कराया करते थे। वह खुद इन कोर्स के टीचर थे।
4 . बॉलीवुड में अपने समय के एक्शन किंग कहे जाने वाले धर्मेंद्र एक्टिंग जगत में आने से पहले अमेरिकन ड्रिलिंग कंपनी, बोरिंग ट्यूबवेल्स के लिए काम किया करते थे। यहां काम करते हुए काफी लंबे समय बाद इनको इस बात का अहसास हुआ कि इनका जन्म इन कामों के लिए नहीं बल्कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कुछ धमाल मचाने के लिए हुआ है।
5 . बताते हैं कि आइटम डांसर राखी सावंत ने 10 साल की छोटी सी उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था। अपने काम की शुरुआत इन्होंने बतौर केटरर की। उसके बाद राखी मुंबई की बार डांसर बनीं। इसके बाद अपना जेंडर चेंज करा के वह कई म्यूजिक वीडियो और बी-ग्रेड फिल्मों में भी नजर आईं।
6 . रणवीर सिंह बॉलीवुड में आने से पहले एडवरटाइजिंग कंपनी में बतौर कॉपी राइटर काम किया करते थे। वह जानी-मानी एजेंसी O&M और जे वॉल्टर थॉमप्सन के लिए काम किया करते थे।
7 . बी-टाउन के किंग शाहरुख खान दिल्ली में होने वाले कॉन्सर्ट्स के अटैंडेंट हुआ करते थे।
8 . सलमान खान की मूवी 'दबंग' के लिए सोनाक्षी सिन्हा को खोजा जाता, उससे पहले वह बतौर कॉस्ट्युम डिजायनर काम किया करती थीं। बता दें कि इन्होंने 2005 में फिल्म 'मेरा दिल ले के देखो' के लिए सारे ड्रेस डिजाइन किए थे।
9 . बॉलीवुड के बिग बी के बारे में भला कौन नहीं जानता, लेकिन उनके बारे में ये बात शायद न जानते हों कि एक्टिंग करने से पहले वह एक शिपिंग फर्म शॉ वॉलेस के साथ बतौर एक्जेक्यूटिव काम किया करते थे। इसके बाद इन्होंने एक और शिपिंग फर्म 'बर्ड एंड कंपनी' के साथ बतौर फ्राइट ब्रोकर भी काम किया।
10 . यूपी के एक किसान परिवार में पैदा हुए नवाजुद्दीन के कॅरियर का सफर काफी रोचक रहा। इसकी शुरुआत इन्होंने बतौर केमिस्ट की। उसके बाद इन्होंने दिल्ली का रुख किया। यहां कुछ समय तक इन्होंने वॉचमैन के तौर पर भी काम किया। दिल्ली में ही रहने के दौरान इनका इंट्रेस्ट थिएटर और एक्टिंग में भी जागा। इस इंट्रेस्ट को देखते हुए इन्होंने यहां नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा को ज्वाइन कर लिया। यहां से शुरू हुआ इनके एक्टिंग का सफर।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk