वेस्टइंडीज का गेंदबाज पत्नी की हत्या का दोषी
साल 1955 की बात है जब वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज लेस्ली हिल्टन को फांसी दे दी गई। तो उस वक्त पूरी दुनिया हैरान रह गई। इससे पहले किसी भी क्रिकेटर को फांसी पर नहीं चढ़ाया गया था। बताते हैं कि लेस्ली को अपनी पत्नी की हत्या करने का दोषी पाया गया था। और उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई। लेस्ली हिल्टन वेस्ट इंडीज के फास्ट बॉलर थे, जिन्होंने 1935 से 1939 के बीच अपने देश के लिए 6 टेस्ट मैच खेले और 19 विकेट लिए। इस दौरान उनका एवरेज 26.12 रहा।
लेस्ली ने की थी लव मैरिज
हिल्टन ने बेवफाई के चलते अपनी वाइफ की हत्या की थी। उनकी वाइफ का नाम लर्लिन रोज था जो कि जमैका के एक पुलिस अधिकारी की बेटी थी। 1935 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने के बाद हिल्टन की मुलाकात लर्लिन से हुई और दोनों में प्यार हो गया। बताते हैं कि कई सालों तक दोनों का अफेयर रहा। साल 1942 में दोनों ने शादी कर ली। इनका एक बेटा भी था।
बेवफा निकली थी पत्नी
शादी के बाद शुरुआत सालों में सबकुछ ठीक चला। लेकिन 12 साल बाद इस कपल के बीच रिश्तों में दरार आ गई। इस विवाद की जड़ हिल्टन की वाइफ का ड्रेस मेकिंग बिजनेस था। हालांकि बिजनेस में कोई खामी नहीं थी लेकिन लर्लिन बिजनेस के सिलसिले में अक्सर न्यूयॉर्क जाती थीं और कई हफ्तों वहीं रहतीं थीं। हिल्टन को शक तब हुआ, जब उन्हें एक गुमनाम चिठ्ठी मिली जिसमें उनकी पत्नी के अवैध संबंधों की बात थी।
मारी थीं सात गोलियां
हिल्टन ने तुरंत ही लर्लिन को अमेरिका से वापस बुलाया। दोनों के बीच काफी लड़ाई होने लगी। हिल्टन को पता चला कि उनकी पत्नी का ब्रूकलीन एवेन्यू में रहने वाले रॉय फ्रांसिस के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है। पहले तो लर्लिन ने इस रिश्ते को मानने से इंकार कर दिया। बाद में सब सच सामने आया तो लर्लिन ने खुलेआम अपने अवैध संबंधों की बात कबूली। यह सुनने के बाद हिल्टन का गुस्सा काफी बढ़ गया और उन्होंने अपनी वाइफ को गोली मार दी। कोर्ट में सुनवाई के दौरान हिल्टन ने अपने बचाव में कहा कि वे खुद को गोली मारना चाहते थे, लेकिन गलती से गोली वाइफ को लग गई। हालांकि कोर्ट को उनकी बात को नहीं माना, क्योंकि लर्लिन की बॉडी में 7 गोलियां लगी थीं। 20 अक्टूबर 1954 को उन्हें लर्लिन के मर्डर का दोषी पाया, और 17 मई 1955 को उन्हें फांसी दे दी गई।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk