बाघ ने एक हिरण का शिकार किया
बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा में बाघ और तेंदुए की लड़ाई का मामला काफी चर्चा में है। यहां पर वाल्मीकि ब्याघ्र परियोजना के कक्ष संख्या 34 एवं 37 के मध्य दरूआबारी के जंगल में इस लड़ाई में तेंदुए की मौत हो गई है। घटना स्थल के हालातों को देखकर यही कहा जा रहा है कि यहां पर बाघ ने अपने भोजन में एक चीतल हिरण का शिकार किया था।
तेंदुए को अपनी जान गंवानी पड़ी
इसके बाद उसने अपना भोजन दो-तीन बाद खाने के लिए रख दिया था क्योंकि बाघ जल्दी ताजा शिकार नहीं खाता है। ऐसे में जब कुछ समय बाद अपने शिकार के पहुंचा तो उस दौरान वहां पर तेंदुआ हिरण को खा रहा था। इस पर बाघ ने उस पर हमला कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच दोपहर में शुरू हुई लडाई शाम तक चली और तेंदुए को अपनी जान गंवानी पड़ी।
शव का अंतिम संस्कार हो गया
यहां रेस्टोरेंट चलाने के साथ टीचर बन बैठा था खूंखार आतंकी आरिज, अब बताएगा बटला हाउस एनकाउंटर का सच
National News inextlive from India News Desk