ज़ेडयूआई का बीटा वर्ज़न
लेनोवो के सीईओ ने अपने वीबो प्रोफाइल पेज पर अपने आगामी स्मार्टफोन की जानकारी दी है। उनका कहना है कि ज़ूक ज़ेड 2 अगस्त महीने में लॉन्च हुए ज़ूक ज़ेड 1 का अपग्रेडेड वर्ज़न है। इसके साथ ही उनका कहना था कि नए ज़ेडयूआई का बीटा वर्ज़न अगले महीने तक उपलब्ध करा दिया जाएगा। ज़ूक ज़ेड 2 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट के बारे में उन्होंने फिल्ाहाल स्पष्ट नहीं किया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि ज़ेड 1 के यूज़र को जल्द एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर बेस्ड नए ज़ेडयूआई का अपडेट मार्च तक मिल सकता है। उनका कहना है कि ज़ूक ज़ेड 1 स्मार्टफोन को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी उपलब्ध कराया गया था। यह स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर बेस्ड कंपनी के ज़ेडयूआई पर चलता है।
इमेज स्टेबलाइजेशन मौजूद
ज़ूक ज़ेड 1 स्मार्टफोन 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले से लैस है। इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। रियर कैमर में सोनी का सेंसर (आईएमएक्स 214) और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन मौजूद है। वहीं इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसके अलावा यह इसमें 2.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 3 जीबी का रैम दी गई है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 330 जीपीयू भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन डुअल नैनो-सिम कार्ड को सपोर्ट करता है। इसमें इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। इस स्मार्टफोन की बैटरी काफी जबर्दस्त है। इसमें 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह व्हाइट और ग्रे कलर में उपलब्ध है।च की बैटरी दी गई है। यह व्हाइट और ग्रे कलर में उपलब्ध है।inextlive from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk