ऐसी है जानकारी
लेनेवो ने एक बार फिर भारतीय स्मार्टफोन बाजार में कुछ खास पेश किया है। लेनेवो वाइब शॉट स्मार्टफोन की डिजिटल लॉन्िचंग आज हो चुकी है। कंपनी ने इसके पहले स्मार्टफोन को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लेनेवो A7000 के साथ लॉन्च किया था। बात करें फोन के स्पेसिफिकेशंस की तो इसपर आपको मिलेगा 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरे। इसके साथ यह स्मार्टफोन देखने में बहुत हद तक सोनी के स्लिम कैमरे से मैच करता है।

ये खासियत इसे बनाती है औरों से अलग
लेनेवो वाइब शॉट की कीमत 25,499 रुपये तय की गई है। फोन को लेकर लेनोवो का कहना है कि इस वाइब शॉट डुअल सिम स्मार्टफोन में कैमरे की क्वालिटी मार्केट के दूसरे स्मार्टफोन से काफी अच्छी है। सबसे खास बात तो यह है कि लेनोवो वाइब शॉट में ऑलवेज ऑन कैमरे का इस्तेमाल किया गया है। इसमें ऑफ स्क्रीन में भी तस्वीर ली जा सकती है।

6 पीस वाले मॉड्यूलर लेंस
लेनेवो वाइब शॉट की सबसे बड़ी खासियत इसमें मौजूद 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके अलावा इसमें रियर कैमरा 6 पीस वाले मॉड्यूलर लेंस, बीएसआई सेंसर और ट्राई-कलर एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। फोन पर 8 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है। लेनेवो वाइब शॉट डुअल सिम स्मार्टफोन में 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इससे इसका रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। इसमें प्रोसेसर 1.7 GHZ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 615 दिया गया है।

रैम पर एक नजर
इतना ही नहीं इसमें 3 जीबी का रैम भी दी गई है। फोन का वज़न लगभग 145 ग्राम है। इसके अलावा इसकी इनबिल्ट स्टोरेज काफी है। वाइब शॉट में इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी तक दी गई है। इसको माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128GB तक एक्पेंड भी किया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड के 5.1 लॉलीपॉप ओएस पर काम करता है। यह स्मार्टफोन 4G एलटीई, वाई-फाई, जीपीएस/ए-जीपीएस, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी सपोर्ट करेगा। इसमें करीब 2900 एमएच की बैट्री दी गई है। जल्द ही कंपनी इसे मार्शमैलो में अपग्रेड कर देगी।

एक नजर यहां भी

Model

Lenovo Vibe Shot

Sim

Dual SIM

Display

5-inch display with a 1920×1080 pixel resolution

Memory

3GB RAM, internal storage at 32GB which can be further expanded up to 128GB via microSD card   

Connectivity

4G, LTE,Bluetooth,GPS,

Camera

16MP rear camera with optical image stabilization (OIS) and a tricolor flash and 8MP front camera with slow motion Video Capturing

OS

Android 5.1 Lollipop

CPU

Snapdragon 615 octa-core processor

GPU

-

Battery

2,900mAh

Price

25,499 rs.

inextlive from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk