स्मार्टफोन को लिस्ट नहीं किया
स्मार्टफोन की दुनिया में धमाल मचाने वाली चीनी मोबाइल निर्माता लेनोवो ने अब भारत में लेनोवो S90 लॉन्च कर दिया है. इसके पहले कंपनी ने पिछले वर्ष के नवंबर माह में चीन में सिस्ले S90 लांच किया था. इतना ही नहीं इस फोन की चौड़ाई और वजन भी आईफोन 6 जितना ही है. हालांकि अभी भारत में किसी बड़ी इ-कामर्स साइट पर इस स्मार्टफोन को लिस्ट नहीं किया गया है. अभी यह सिर्फ कंपनी की साइट पर लिस्टेट है. वहीं इस स्मार्टफोन के बारे में मुंबई के रिटेलर ने बातया कि सही मायने में इस फोन की कीमत करीब 20,999 रुपये है लेकिन अभी हम इसे 19,990 रुपये में बेच रहे हैं. आप इसे लेनोवो के भारतीय आधिकारिक साइट पर आर्डर के जरिये परचेज कर सकते हैं. यह स्कीम 10 फरवरी से शुरू हो जाएगी.
इस फोन की एज कर्व्ड है
ऐपल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन आईफोन 6 जैसी लुक्स वाले इस फोन की एज कर्व्ड हैं और स्पीकर ग्रिल नीचे की तरफ हैं. लेनोवो S90 6.9mm मोटा है और 129 ग्राम का है. लेनोवो S90 में 5 इंच की डिस्प्ले दी गयी है. जिसकी रिजॉल्यूशन 1280x720 पिक्सल्स है. यह डिवाइस एंड्रायड 4.4 किटकैट पर काम करने वाला है. इसमें एड्रीनो 306 जीपीयू के साथ 1.2 जीएचजेड क्वाड-कोर स्नैपड्रगन 410 64बिट प्रोसेसर दिया यगा है. इसके आलवा 2 जीबी रैम और 32 जीबी का नॉन एक्सपैंडेबल इंटरनल स्टोरेज भी है. इस स्मार्टफोन में प्योरसेल सेंसर के साथ 13एमपी का रियर कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही इसमें लो लाइट बीएसआइ सेंसर के साथ 8 एमपी का फ्रंट कैमरा है. कनेक्टीविटी के लिए इसमें 4जी, वाई-फाई, जीपीएस/ए-जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी और एफएम रेडियो दिया गया है. आईफोन के इस जुड़वा भाई लेनोवो S90 की बैटरी भी 2,300 एमएएच की बैटरी है.
स्पेसिफिकेशन:-
Model | Lenovo Sisley S90 |
Sim | dual SIM phone |
Display | 5-inch display |
Memory | 2GB RAM, 32 GB internal storage |
Connectivity | Wi-Fi 802.11 b/g/n, hotspot, microUSB v2.0 and Bluetooth |
Camera | 13-megapixel rear camera, 8-megapixel front camera |
OS | Android OS, v4.4.4 (KitKat) |
CPU | 1.2Ghz Qualcomm Snapdragon 64-bit quad-core processor |
GPU | ... |
Battery | 2300 mAh battery |
Price | Rs 19,990 |
Hindi News from Technology News Desk
Business News inextlive from Business News Desk