मोटो जी 5 हुआ लॉन्च ये हैं स्पेशल ऑफर
मोटोरोला के साथ मिल कर लेनोवो ने मोटो जी 5 को भारतीय बाजार में उतार दिया है। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर 11,999 रुपए में उपलब्ध इस फोन के लिए अमेजन ने भी अपने प्राइम ग्राहकों के लिए कुछ स्पेशल ऑफर दिए हैं।
1- अमेजन प्राइम के तहत फ्री डिलिवरी
2- अमेजन पे के जरिए खरीदने पर 1 हजार रुपये का कैशबैक मिलेगा
3- HDFC क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 1000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट
4- एक्सचेंज प्लान में 500 रुपये की छूट
5- 16 जीबी का फ्री माइक्रो एसडी कार्ड पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगा।
6- अमेजॉन प्राइम मेंबर को 10000 रुपये का कैशबैक
ऐसा होगा MotoMods,लीक हुई मोटोरोला मॉड्यूलर फोन की तस्वीरें
#haveitall with the new #motog5, priced at Rs.11,999 exclusively on @amazonIN. Sale starts tonight at 11:59 pm. pic.twitter.com/gJyMLd7H0G
— Moto India (@Moto_IND) April 4, 2017
ये हैं विशेषतायें
मोटो जी5 के होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर को इंटीग्रेट किया गया है। इस फोन में गूगल असिस्टेंट भी है।
मोटो जी5 फोन में वाटर-रीपेलेंट नैनो-कोटिंग है।
मोटो जी5 प्लस की तरह ही इसमें भी मोटोरोला के एक्सक्लूसिव फ़ीचर मोटो डिस्प्ले, एक्शंस, ट्विस्ट जेस्चर और वन बटन नैविगेशन मोड है जिससे यूज़र फिंगरप्रिंट सेंसर पर स्वाइप कर इंटरफेस नेविगेट कर सकते हैं।
मोटो जी5 में 1080x1920 पिक्सल वाला 5 इंच का फुल एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। इसकी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की है जबकि स्क्रीन डेनसिटी 441 पीपीआई है।
इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है।
मोटोरोला ने पेश किए Moto G4 के तीन वर्जन, जानें इनकी खासियतें
मोटो जी5 की रैम 3 जीबी, स्टोरेज 32 जीबी और स्टोरेज को बढ़ाने के लिए 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी होगा।
इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के लिए 2800 एमएएच की बैटरी है।
मोटो जी5 में पीडीएएफ, अपर्चर एफ/2.0 और डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस का फ्रंट कैमरा है।
साथ ही 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, जीपीएस/ए-जीपीएस, ब्लूटूथ 4.2, माइक्रो-यूएसबी और 35 एमएम हेडफोन जैक है।
मोटो जी5 में एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी है। फोन का डाइमेंशन 144.3x73x9.5 मिलीमीटर और वज़न 144.5 ग्राम है।
मंगलवार को लॉन्च होगा Moto G (Gen 4), इस वेबसाइट पर जाकर खरीदें
Technology News inextlive from Technology News Desk