ऐसा है इसका टीजर
इस नए डिवाइस को लेकर इसका टीजर लॉन्च किया गया है। इसके टीजर में दिखाया गया है कि एक तरह का लिक्विड मेटल एक फोन को पावर दे रहा है। ये इस ओर इशारा कर रहा है कि ये स्मार्टफोन पूरी तरह से मेटल बॉडी का बना होगा। वहीं इस बात की भी उड़ती-उड़ती खबर है कि ये डिवाइस Lemon 3 Plus होगा।


स्पेसिफिकेशंस पर एक नजर
अब इस डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस की ओर हो रहे इशारे पर गौर करें तो समझ में आता है कि फोन पर 1920 x 1080 पिकस्ल रेजोल्यूशन के साथ 5.5 इंच का फुल HD IPS डिसप्ले दिया गया है। फोन को पावर देगा ऑक्टाकोर क्वालकम स्नैपड्रैगन 616 प्रोसेसर। इसके साथ मिलेगा Adreno 405 GPU भी। फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ओएस पर रन करेगा।

मेमोरी और कनेक्टिविटी पर एक नजर
बात मेमोरी की करें तो इसपर 1GB की रैम के साथ 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से  128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके आगे बात करते हैं कैमरे की तो सामने आता है कि फोन पर LED फ्लैश के साथ 13MP का रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी क्लिक करने के लिए 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के नाम पर फोन पर आपको मिलेगी 4G LTE, Bluetooth, Wi-Fi, USB 2.0 और GPS की भी सुविधा।

एक नजर में

Model

Lenovo Lemon 3 Plus Smartphone

Sim

Dual SIM


Display

5.5-inch Full HD IPS display with a 1920 x 1080 pixel resolution

Memory

1GB of RAM with internal storage of 16GB which can be further expanded up to 128GB

Connectivity

4G LTE, Bluetooth, Wi-Fi, USB 2.0 and GPS

Camera

13MP rear camera with LED flash along with a 5MP front facing camera

OS

Android 5.1 Lollipop

CPU

octa-core Qualcomm Snapdragon 616 processor

GPU

Adreno 405

Battery

2,300mAh

Price

-  


Courtesy by First Post

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk